नई दिल्ली: 2019 के लोकसभा चुनावों को देखते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने अपना नया नारा गढ़ा है. वहीं चुनावी रण में मोदी सरकार को शिकस्त देने के लिए प्रचार अभियान में इस बार माकपा का नारा होगा 'इस बार, मोदी बेरोजगार.' माकपा अपनी चुनावी तैयारियों को आखिरी रूप देने की तैयारी में जुटी आई है. पार्टी महासचिव सीताराम येचुरी के नेतृत्व में पिछले एक हफ्ते से जारी मैराथन बैठकों में यह फैसला लिया गया है.
पीएनबी घोटाला: अदालत के सामने गिड़गिड़ाया मेहुल चौकसी, कहा मैं काफी बीमार हूँ
माकपा पोलित ब्यूरो की मेंबर बृंदा करात का कहना है कि पार्टी इस चुनाव में देश के वोटरों के सामने तीन अपीलें करेगी. पहली अपील रहेगी ‘देश बचाओ मोदी सरकार हटाओ’. वहीं दूसरी अपील रहेगी, ‘वैकल्पिक नीति के लिए माकपा और वामदलों की संख्या बढ़ाओ.’ और तीसरी अपील जनता से यह रहेगी ‘देश में धर्मनिरपेक्ष सरकार बनाओ.’
मनी लॉन्ड्रिंग मामला: ED की अलगाववादी नेता गिलानी और यासीन मलिक पर बड़ी कार्यवाही, ठोंका जुर्माना
करात ने कहा है कि इन नारों के जरिए जनता को गत पांच वर्षों में सांप्रदायिक कट्टरता, किसान संकट और बेरोजगारी जैसी दिक्कतों से छुटकारा दिलाने के लिए ‘इस बार मोदी बेरोजगार’ नारा चुनाव अभियान का मूलमंत्र होगा. उल्लेखनीय है कि माकपा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान के जवाब में यह नारा दिया है. उन्होंने बताया है कि माकपा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी यह नारा काफी लोकप्रिय हुआ है और अब इसे जनता के बीच ले जाएंगे.
खबरें और भी:-
लोकसभा चुनाव: मायावती ने खोले पत्ते, जारी की 11 उम्मीदवारों की सूची
जम्मू कश्मीर: पिछले 24 घंटों में मारे गए 7 आतंकी, एनकाउंटर अब भी जारी