औद्योगीकरण के चलते टू व्हीलर कंपनियां एक दुसरे की होड़ के कारण यह कम्पनियाँ एक से बढ़कर एक बाइक लांच करती ही रहती है लेकिन 2017 की बात करें तो हीरो मोटोकॉर्प, होंडा, टीवीएस से लेकर रॉयल एनफील्ड तक की बाइक्स के बीच सेल्स में किसने किया टॉप और कौन सी कंपनी पिछड़ गई है आइये देखते है-
भारत की नंबर 1 कम्पनियों ने आज एक बार फिर एक दुसरे को पछाड़ने की कोशिश की है लेकिन 2017 की बात करे तो टूव्हीलर कंपनी में हीरो मोटोकॉर्प ने अगस्त 2017 में कुल 6,61,490 बाइक्स बेचकर टॉप पोजिशन हासिल की है. और पिछले साल के मुकाबले इस साल अगस्त में 10 गुना उछाल देखने को मिला है. हीरो मोटोकॉर्प की यह एक महीने में अब तक की सर्वाधिक सेल है। हीरो ने अगस्त 2017 में इस बार फिर अपनी जीत का परचम लहराया है हीरो मोटो कार्प भारत की सबसे बड़ी टूव्हीलर कपनी बन गई है.
इस लिस्ट के अनुसार हीरो मोटोकोर्प के मुकाबले हीरो टूव्हीलर दुसरे नंबर पर है अगस्त 2017 में होंडा ने कुल 5,86,173 बाइक्स बेचीं। और टीवीएस मोटर कंपनी तीसरे स्थान पर रही है। इस कंपनी की बाइक्स अगस्त 2017 में कुल 2,70,544 यूनिट्स बिकीं है। अगस्त में कुल 114,354 टीवीएस स्कूटर बिके तो वहीं 111,927 मोटरसाइकल्स बिकीं है.
बजाज ने इस महीने में कुल 1,71,664 टू वीलर बेचे. पिछले साल के मुकाबले यह ग्रोथ महज 2 फीसदी ही है। और इसी के साथ ये कम्पनी चौथे स्थान पर है.
यामाहा मोटर इंडिया ने अगस्त 2017 में कुल 77,887 यूनिट्स बिकीं है और यह कम्पनी पांचवे स्थान पर है. और इस लिस्ट में रॉयल एनफील्ड 6वें स्थान पर है. इस कंपनी ने कुल 66,872 टू वीलर्स बेचे.
जानिए नई पोर्श काइनी के नए फीचर्स को
हुंडई की नई SUV कोना आई दुनिया के सामने, अगले साल होगी लॉन्च
मिनी जल्द ला रही है स्टाइलिश लुक वाली ऑल-इलेक्ट्रिक कार
5 टचस्क्रीन वाली कारें, जो है बिल्कुल पॉकेट फ्रेंडली