मारुती सुजुकी स्विफ्ट डिजायर और टाटा टिगोर का तुलनात्मक रिव्यू

मारुती सुजुकी स्विफ्ट डिजायर और टाटा टिगोर का तुलनात्मक रिव्यू
Share:

अभी हाल ही में मारुती सुजुकी ने अपनी न्यू स्विफ्ट डिजायर लॉन्च की है इसके कुछ महीनो पहले ही टाटा ने अफोर्डेबल कॉपैक्ट सिडान tigor लॉन्च की थी. दोनों एक ही सेगमेंट की बेहतरीन कारें है ऐसे में इस बजट में कार खरीदने वालो को काफी कंफ्यूशन हो सकता है कि कौन सी कार ले और कौन सी नहीं. इसलिए आज हम इन दोनों के बीच तुलनात्मक रिव्यु लेकर आये है जो अभी हाल ही में एक लीडिंग वेबसाइट पर देखा गया था.

मारुती सुजुकी स्विफ्ट डिजायर फीचर्स और लुक के मामले में टाटा tigor से बहुत आगे है. टाटा ने काम कीमत में tigor को ज्यादा बेहतर बनाने की अच्छी कोशिश की है. इस कार की बेल्टलाइन से लेकर रूफ तक सभी अच्छे शेप में है. हालाँकि ये कार टाटा टिआगो पर बेस्ड है. लेकिन इसमें कई ऐसी बातें है जो इस कार को फ्रेश लुक देती है. वहीं मारुती सुजुकी स्विफ्ट डिजायर की बात करें तो यह कॉम्पैक्ट सिडान भी स्विफ्ट हैचबैक पर बेस्ड है. लेकिन इसका लुक पूरी तरह से बेहतर बनाया गया है. नई डिजायर केबिन के मामले में टाटा tigor से कहीं आगे है.

डिजायर के डेशबोर्ड में फॉक्स वुड ट्रिम का इस्तेमाल किया गया है. इसका स्टीयरिंग और निचले डोर पैनल इसे प्रीमियम लुक देते है. टिआगो से 50 एमएम व्हीलबेस बढ़ने के बाद भी टाटा tigor में रियर सीट्स के लिए लेगरूम कम है. togor में रियर एसी वेंट्स भी नहीं है. लेकिन केबिन छोटा है तो रियर एसी वेंट्स न होने पर भी ज्यादा कार का केबिन ठंडा होगा. tigor के केबिन में यूज्ड मटेरियल की क़्वालिटी जरूर बेहतर है. इसमें टाटा हेक्सा के फूट्स्टेप लगाए गए है. टाटा tigor टचस्क्रीन सेन्ट्रल कंसोल जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च की गई, लेकिन इसमें एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो जैसे कई फीचर्स मिसिंग है.

tigor के टॉप मॉडल में कलर कोडेड एसी वेंट्स, एप से लिंक होकर चलने वाला नेविगेशन रियर कैमरा और 8 स्पीकर्स के साथ हर्मन टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो बेहतरीन फीचर्स में से एक है. इसके अलावा कार में 410 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है जो डिजायर में दिए गए 380 लीटर से बहुत ज्यादा है,. वहीं इसके वजन की बात करें तो स्विफ्ट का वजन 990 kg है टाटा tigor का वजन 1130 कग है. डिजायर में 1 .2 लीटर के सीरीज 4 पॉट पेट्रोल और 1 .3 लीटर डीजल इंजन लगाया गया है. इसका डीजल इंजन 74 bhp पावर और 190 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. कार में 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है. टाटा tigor की बात करे तो इसमें 1 .2 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है जो 83 बीएचपी पावर जनरेट करता है. वहीं इसका 1 .1 लीटर डीजल इंजन 69 बीएचपी पावर जनरेट करने वाला है.

इनकी कीमत की बात करें तो tigor की कीमत 5 .6 लाख से 7 .9 लाख तक जाती है वहीं स्विफ्ट डिजायर की कीमत 6 .45 लाख से 9 .41 लाख तक जाती है जो कि दोनों के डीजल वेरिएंट की कीमत है . वहीं इसके पेट्रोल वर्जन की बात करें तो tigor 4 .7 लाख से 6 .19 लाख तक जाती है, डिजायर 5 .45 लाख से 8 .41 लाख तक जाती है. ऐसे में मारुती सुजुकी स्विफ्ट डिजायर की कीमत उसके फीचर्स को देखते हुए बजट में है वहीं टाटा tigor की कीमत कम होने की वजह से वो मार्केट इस कार को कड़ी टक्कर दे रही है.

इन कारों पर दिया जा रहा है बैंक से भी सस्ता लोन

महिंद्रा और फोर्ड की ये कारें अब नहीं मिलेगी शोरूम पर, कम्पनी ने बंद किया बेचना

नई बीएमडब्ल्यू एक्स 3 से उठा पर्दा जानिए इसके फीचर्स

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -