आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि सामान्य ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-
किस भारतीय राज्य की राजभाषा अंग्रेजी है ? नागालैंड
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन था? बदरुद्दीन तैयब जी
भारत के प्रथम गृह मन्त्री कौन थे? सरदार वल्लभभाई पटेल
संसार की प्रथम महिला प्रधान मन्त्री कौन हैं? सिरिमाओ भंडारनायके
हड़प्पा की सभ्यता किस युग से सम्बन्धित है? कांस्य युग
दीन-ए-इलाही” धर्म किस मुगल शासक ने चलाया था? अकबर
उगते और डूबते समय सूर्य लाल प्रतीत क्यों होता है ? क्योंकि लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है
इन्द्रधनुष में कितने रंग होते हैं ? सात
भूस्थिर उपग्रह की पृथ्वी से ऊँचाई कितनी होती है ? 36000 किलोमीटर
चेचक के टीके की खोज किसने की ? एडवर्ड जेनर
रेबीज के टीके की खोज किसने की ? लुई पास्चर
दूध से दही किस जीवाणु के कारण बनता है ? लक्टो बैसिलस
पराश्रव्य तरंगों की आवृति कितनी होती है ? 20000 हर्ट्ज़ से अधिक
परमाणु बम किस सिद्दांत पर कार्य करता है ? नाभिकीय विखंडन
विद्युत् धारा की इकाई कौनसी है ? एम्पीयर
हृदय की धड़कन को नियंत्रित करने के लिए कौनसा खनिज आवश्यक है ? पोटेशियम
पेनिसिलिन की खोज किसने की ? अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
मलेरिया की दवा ‘कुनिन’ किस पौधे से प्राप्त होती है ? सिनकोना
संसार का सबसे बड़ा फूल कौनसा है ? रफ्लेसिया
सबसे बड़ा जीवित पक्षी कौनसा है ? शुतुरमुर्ग
संसार में सबसे छोटा पक्षी कौनसा है ? हमिंग बर्ड
मनुष्य ने सबसे पहले किस जंतु को पालतू बनाया ? कुत्ता
अंतरिक्ष यात्री को बाह्य आकाश कैसा दिखाई देता है ? काला
ATM का पूर्ण विस्तार क्या होगा ? Automated Teller Machine
संसद का संयुक्त अधिवेशन कौन बुलाता है ? राष्ट्रपति
आने वाले कंपीटिटिव एग्जाम की तैयारी के लिए एक बार अवश्य पढ़ें
एसएससी, बैंक, रेलवे में सरकारी नौकरी चाहते है तो एक बार अवश्य पढ़ें