कॉम्पिटिटिव एग्जाम क्रैक करने के लिए पढ़ें -सामान्य ज्ञान

कॉम्पिटिटिव एग्जाम क्रैक करने के लिए पढ़ें -सामान्य ज्ञान
Share:

सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न अक्सर परीक्षाओं में आते है. तो चालों ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है जो सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है. वैसे भी यदि आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से आपको दिखाई दिए होगें.

‘स्थायी बंदोबस्त’ का सिद्धांत किसने दिया — लॉर्ड कॉर्नवालिस
‘सहायक संधि’ प्रणाली के जनक कौन थे — लॉर्ड वेलेजली
महारानी विक्टोरिया का घोषणा-पत्र किसने पढ़कर सुनाया — लॉर्ड कैनिंग
रण्जीत सिंह किस मिसल से संबंधित थे — सुकरचकिया
किसने अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से मुंगेर स्थापित की — मीर कासिम
बक्सर के युद्ध (1764 ई.) के समय दिल्ली का शासक कौन था — शाहआलम II
टीपू सुल्तान की मृत्यु कब हुई — 1799 ई.
डिंडीगुल क्या है — तमिलनाडु के एक शहर का नाम
किसके समय में कलकत्ता उच्च न्यायालय की स्थापना की गई — वॉरेन हेस्टिंग्स
ब्रिटिश भारतीय राज्य क्षेत्र के विस्तार का अंत किसके समय में हुआ — डफरिन के समय
ठगों का दमन किसने किया — कर्नल स्लीमेन

किसने ग्रामीण जाटों को एक सैनिक शक्ति के रूप में संगठित किया — चूरामन (चूड़ामणि)
किस जाट राजा को ‘जाटों का अफलातून एवं आदरणीय व विद्धान व्यक्ति’ कहा जाता है — सूरजमल
‘लौहगढ़’ नामक किला किसने बनवाया — बंदा बहादुर
किस मुगल बादशाह के आदेश पर बंदा बहादुर की हत्या की गई — फर्रुखसियर
पंजाब में सिख राज्य के संस्थापक कौन थे — रणजीत सिंह
रणजीत सिंह ने किस स्थान पर अधिकार करने के बाद ‘महाराजा’ की उपाधि धारण की — लाहौर

रणजीत सिंह व अंग्रेजों के बीच कौन-सी संधि हुई — अमृतसर की संधि
अमृतसर की संधि किस नदी के दोनों ओर के राज्य क्षेत्रों के बीच सीमा निर्धारित करती थी — सतलज नदी
भारत के किस गवर्नर जनरल के समय सिंध का विलय अंग्रेजी राज्य में किया गया — लॉर्ड एलनबरो
सिंध विजय का श्रेय किसे दिया जाता है — सर चाल्र्स नेपियर
भारत में सहायक संधि का जन्मदाता कौन है — डुप्ले
सहायक संधि को सुनिश्चित एवं व्यापक स्वरुप किसने प्रदान किया — लॉर्ड वेलेजली
पंजाब के राज रणजीत सिंह की राजधानी कहाँ थी — लाहौर

रेलवे,एसएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान

सरकारी नौकरी करना चाहते है तो -करें तैयारी

20 जून के इतिहास की वो बातें

आने वाले दिनों में होगीं सरकारी विभागों में भर्ती,तो चलो करें तैयारी

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -