विज्ञान से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

विज्ञान से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
Share:

विज्ञान स्वयं में एक बड़ा नाम है. विज्ञान को समझना और सीखना हर किसी के बस की बात नहीं है. फिर भी कुछ छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दिया जाए तो विज्ञान को समझा जा सकता है. आज हम आपको विज्ञान से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्नोत्तरों के बारे में जानकारी दे रहे है, जो आपके लिए काफी लाभदायक साबित हो सकते है. साथ ही ये प्रश्नोत्तर आपके ज्ञान में भी वृद्धि करेंगे. 

1) टेलीस्कोप → दूरस्थ वस्तुओं को देखने में सहायक यंत्र

2) जाइरोस्कोप → घूमती वस्तु की गतिकी का अध्ययन

3) ग्रेवीमीटर → जल में उपस्थित तेल क्षेत्रों का पता लगाना

4) ग्रामोफोन → रिकार्ड पर उपस्थित ध्वनि को पुनः सुनाने वाला यंत्र

5) कायमोग्राफ → रक्तदाब, धडकन का अध्ययन

6) कायनेस्कोप→ टेलीविजन स्क्रीन के रूप में

7) कैलिपर्स → छोटी दूरियां मापने वाला यंत्र

8) कैलोरीमीटर → ऊष्मामापन का कार्य

9) कार्ब्युरेटर → इंजन में पेट्रोल का एक निश्चित भाग वायु में भेजने वाला यंत्र

10) कम्पास → दिशा ज्ञान हेतु प्रयुक्त

11) कम्प्यूटेटर → विद्युत्धारा की दिशा बताने वाला यंत्र

12) एपिकायस्कोप → अपारदर्शी चित्रों को पर्दे पर दिखाना

13) एपिडोस्कोप → सिनेमा में पर्दे पर चित्रों को दिखाना

14) एस्केलेटर → चलती हुई यांत्रिक सीढियां

15) एक्सियरोमीटर → वायुयान का वेगमापक

16) एक्टियोमीटर → सूर्य किरणों की तीव्रता मापने का यंत्र

17) एयरोमीटर → गैसों का भार व् घनत्व मापक

18) एक्युमुलेटर → विद्युत् उर्जा संग्राहक

19) ओसिलोग्राफ → विद्युत् अथवा यांत्रिक कम्पन सूचित करने हेतु

20) स्टेथोस्कोप → ह्रदय व् फेफड़े की गति के अध्ययन हेतु

21) ट्रांसफॉर्मर → प्रत्यावर्ती धारा की वोल्टता में परिवर्तन करने हेतु

22) टेलीप्रिंटर → टेलीग्राफ द्वारा भेजी गयी सूचनाओं को स्वतः छापने वाला यंत्र

23) टैक्सीमीटर → टैक्सीयों में किराया दर्शाने वाला यंत्र

24) टैकोमीटर → मोटरबोट व् वायुयान का वेगमापक

विज्ञान से संबन्धित कुछ उपकरण और उनके कार्य

भारत का वह एकमात्र राज्य जो केसर का उत्पादन करता है ?

पुण्यतिथि विशेष : आपका जीवन बना सकती है स्वामी विवेकानंद जी की यह 10 बातें

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -