आज हम आपके लिए लाए है, सामान्य ज्ञान के कुछ आवश्यक और महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर जो आम लोगों के ज्ञान में वृद्धि करेंगे तो वहीं दूसरी ओर छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता दिलाएंगे. अगर आप प्रतियोगी पारीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे है, तो आप लगातार अपडेट्स पाने के लिए पढ़ते रहे...
भारत के किस राज्य में सबसे अधिक सूती वस्त्र मिल हैं?– महाराष्ट्र
जूट, मूँगफली, ज्वार और गन्ना इनमें से नकदी फसल कौन-सी नहीं है?– ज्वार
भारत में पहली पंचवर्षीय योजना का आधार क्या था? –हैरोड-डोमर मॉडल
‘काली क्रान्ति’ किससे सम्बन्धित है? – कच्चा तेल उत्पादन
स्टाम्प शुल्क, यात्री एवं वस्तु कर, सम्पदा शुल्क और अखबारों पर कर इनमें से कौन-सा कार केन्द्र सरकार द्वारा लगाया जाता है, पर राज्यों द्वारा एकत्रित एवं आवण्टित किया जाता है? – स्टाम्प शुल्क
‘बैंक दर’ का आशय क्या है? – केन्द्रीय बैंक द्वारा ली जाने वाली आधिकारिक ब्याज दर
‘मुसलमान यदि खुश और सन्तुष्ट है, तो भारत में ब्रिटिश शक्ति का महत्तम बचाव होगा।’ यह किसने लिखा? –डब्ल्यूडब्ल्यू हण्टर
बिरसा को सोते हुए किस वर्ष पकड़ा गया? – 3 फरवरी,1900
1936 में लखनऊ में अखिल भारतीय किसान सभा का प्रथम अध्यक्ष किसे चुना गया? – स्वामी सहजानन्द सरस्वती
मुझे विश्वास है कि काँग्रेस अपने विनाश की तरफ जा रही है और मेरी यह बड़ी इच्छा भारत में रहते होगी कि इसके शान्तिप्रिय निधन के लिए इसका सहायक बनूँ।’ यह किसने लिखा?–लॉर्ड कर्जन
किसने यूरोपियन नील बागान मालिकों द्वारा किसानों के शोषण की तरफ गाँधीजी का ध्यान आकर्षित किया? – राजकुमार शुक्ल
असहयोग आन्दोलन के दौरान किसने पटना कॉलेज छोड़ा जबकि उसकी परीक्षा के केवल 20 दिन ही बचे थे? –जयप्रकाश नारायण
लन्दन में 13 मार्च, 1940 को सर माइकल ओ ‘डायर को गोली से किसके द्वारा मारा गया?– उधम सिंह द्वारा
वर्ष 1919 में जब मॉण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड अधिनियम पास हुआ था, तब इंग्लैण्ड का प्रधानमंत्री कौन था? – लॉर्ड सैलिशबरी
‘भारतीय क्रान्ति की जननी’ किसे कहा गया है? – मैडम भिखाजी रूस्तम कामा
भारत में सबसे पहले वैज्ञानिक दृष्टि से राष्ट्रीय आय की गणना किसके द्वारा की गई ?
रविन्द्रनाथ टैगोर ने भारत के अलावा किस एक और देश का राष्ट्रीय गान लिखा हैं ?