competitive exam 2017 -प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होगें कुछ ऐसे प्रश्न जो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है, तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है. वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है.
बैरन द्वीप’ कहाँ पर स्थित है→अण्डमान निकोबार द्वीप समूह में
गंगा नदी को बांग्लादेश में किस नाम से जाना जाता है→पद्मा नदी
अफ़ग़ानिस्तान का अधिकतम भाग किस प्रकार का है→पर्वतीय
एलीफेन्टा दर्रा’ किस देश में स्थित है→श्रीलंका
भारत में सबसे लम्बा रेलवे जोन कौन-सा है→उत्तरी रेलवे
विश्व की सबसे बड़ी तेलशोधनशाला कौन-सी है→न्यू मैक्सिको
टिहरी बाँध’ को किस नदी से जल प्राप्त होता है→भागीरथी
भारत में निम्न में से कौन-सी वनस्पति प्रमुख है→पतझड़ वन
बहुचर्चित ‘सरदार सरोवर परियोजना’ निम्नलिखित में से किस राज्य में है→गुजरात
भारत के पश्चिमी घाट पर्वतीय क्षेत्र में निम्न में से किस प्रकार की वनस्पति पायी जाती है→सदाबहार
साबरमती नदी किस शहर के किनारे बहती है→अहमदाबाद
भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा निर्धारण किसने किया था→सर कौरिल रेडक्लिफ़
भारत का पूर्वी समुद्र तट किस नाम से जाना से जाना जाता है→कोरोमण्डल तट
गुजरात की राजधानी कौन-सी है→गांधीनगर
भाखड़ा नांगल बाँध’ किस नदी पर बनाया गया है→सतलुज नदी
बिहार की मुख्य खाद्यान्न फ़सलें कौन-सी हैं→चावल, गेहूँ एवं मक्का
शुष्क भूमि के लिए सर्वाधिक उचित फ़सल कौन-सी है→मूँगफली
राजस्थान की राजधानी कौन-सी है→जयपुर
बिहार का कौन-सा शहर झारखण्ड राज्य की राजधानी बना है→राँची
इनमें से कौन-सा सत्य है→बिहार कोयले और अभ्रक का मुख्य उत्पादक राज्य है.
लाल रंग का दिखायी देने वाला ग्रह कौन-सा है→मंगल ग्रह
ग्रुप C और D परीक्षाओं में आने वाले सामान्य ज्ञान के प्रश्न
कॉम्पिटिटिव एग्जाम की करें तैयारी
रेलवे ,एसएससी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान
सरकारी नौकरी पाना चाहते है -तो करनी होगी कुछ इस तरह से तैयारी