क्या आप भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है, तो आज हम आपको कुछ ऐसे प्रश्नों के उत्तर के बारें में बताने जा रहे है, जो अब तक कई बार प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा चुके है, और अब यह उम्मीद लगाई जा रही है कि ऐसे कई और प्रश्न आगे भी आ सकते है. तो चलिए इन प्रश्नों पर एक नजर डाल ही लेते है...
Q.1 भारत में ‘वर्नाक्युलर प्रेस एक्ट’ किस काल में पारित किया गया था?
(A) लॉर्ड लिटन (B) लॉर्ड क्ले (C) भगवान पर्वत (D) प्रभु मलाई
ans.(A) लॉर्ड लिटन
Q.2 लॉर्ड कर्जन ____ के बाद भारत का वायसराय बन गया?
(A) लोड एल्गिन -II (B) लॉर्ड क्ले (C) भगवान पर्वत (D) प्रभु मलाई
ans.(A) लोड एल्गिन -II
Q.3 असहयोग आंदोलन को कांग्रेस पार्टी ने अपने ____ सत्र में स्वीकार किया था।
(A) नागपुर (B) कानपुर (C) जयपुर (D) इटावा
ans.(A) नागपुर
Q.4 ‘सोर्रो ऑफ बिहार’ के नाम से जानी जाने वाली नदी किसे कहा जाता है?
(A) कोसी (B) रवि (C) बनास (D) यमुना
ans.(A) कोसी
Q.5 भारतीय पुरातत्व के पिता के रूप में किसे जाना जाता है?
(A) अलेक्जेंडर कनिंघम (B) लॉर्ड क्ले (C) भगवान पर्वत (D) प्रभु मलाई
ans.(A) अलेक्जेंडर कनिंघम
Q.6 म्यांमार के साथ भारत के पूर्वी हिस्से में स्थित पर्वत श्रृंखला को सामूहिक रूप से कहा जाता है?
(A) प्रवाचोल (B) नॉर्थ ईस्ट (C) दक्षिणी (D) पूर्व-पश्चिम
ans.(A) प्रवाचोल
Q.7 निम्नलिखित में से कौन सी झील खारे पानी की झील है?
(A) सांभर (B) डल झील (C) इंदिरा नहर (D) माही
ans.(A) सांभर
Q.8 भारत में पहली जनगणना किस वर्ष की गई थी?
(A) 1872 (B) 1876 (C) 1885 (D) 1887
ans.(A) 1872
Q.10 केरल के किस जिले में, एडक्कल स्थित है?
(A) वायनाड (B) जयपुर (C) नागपुर (D) कानपुर
ans.(A) वायनाड
Q.11 गीत गोविंद की किसकी प्रसिद्ध रचना है?
(A) बन भट्ट (B) कालिदास (C) जयदेव (D) भरत मुनि
ans.(C) जयदेव
कौन सा देश विश्व का प्रमुख FDI गंतव्य बन गया है?