बैंकिंग जैसी अन्य परीक्षाओं के लिए पढ़ें -कंप्यूटर के ये प्रश्न और पाएं सफलता

बैंकिंग जैसी अन्य परीक्षाओं के लिए पढ़ें -कंप्यूटर के ये प्रश्न और पाएं सफलता
Share:

जब भी बैंकिंग परीक्षाओं और अन्य प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित होते है तो देखते ही होगें की कंप्यूटर से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न अक्सर पूछे ही जाते है.तो आइए अब हम कुछ ऐसे प्रश्न पर चर्चा करते है .

लिनक्स क्या है - ऑपरेटिंग सिस्टम 

एक बाइट कितने बिट्स के बराबर है - 8 बिट्स 

MS एक्सेल में पंक्ति और स्तभ से मिलने को क्या कहते है - सेल 

एक्सेल में फार्मूला किस संकेत से शुरू  होता है - = ( बराबर )

वेबमास्टर किसे कहते है - एक या कई वेब्सीटेस को बनाये रखने की लिए जिमेदार व्यक्ति 

PDA का पूरा नाम क्या है - पर्सनल  डिजिटल असिस्टेन्ट 

 '+' कैरेक्टर की आसकी कोड क्या है - 00101011 

 एक कंप्यूटर  प्रोग्राम जो की असेम्बली भाषा को मशीन भाषा में परिवर्तित करता है - अस्सेम्बलर

 DNS का पूरा नाम क्या है - डोमेन नेम सर्वर 

MS एक्सेल में  में कोनसा फार्मूला रो डाटा को कॉलम में या कॉलम डाटा को रो में दर्शाता है - ट्रांसपोस 

TFT का पूरा नाम क्या है - थींन फिल्म ट्रांजिस्टर 

 WI - FI का पूरा नाम क्या है - वायरलेस फिडेलिटी 

भारत की सिलिकॉन वैली कहा स्थित है - बेंगलोर 

I.S.P का पूरा नाम क्या है - इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर 

पहली पीढ़ी का कंप्यूटर किस पर आधरित था - वेक्यूम ट्यूब और चुम्बकीय ड्रम 
विश्व का सबसे बड़ा कंप्यूटर नेटवर्क क्या है - इन्टरनेट 

अगर एक कंप्यूटर में एक से अधिक प्रोसेसर है तो उसे क्या जकः जाता है - मल्टीप्रोसेस्सर 
कंप्यूटर विज्ञान में पीएचडी करने वाले प्रथम भारतीय कौन है - डॉ राजरेड्डी 

टेलीफोन नेटवर्क के तारों पर डाटा प्रसारण से इन्टरनेट प्रदान करने की तकनीक को क्या कहते है - D.S.L 

गणना सयंत्र एबकास का अविष्कार किस देश में हुआ था - चीन 

असेम्बली भाषा किस स्तर की भाषा है - निम्न स्टार की प्रोग्रमिंग भाषा

किसी चलते हुए प्रोग्राम से दूसरे  प्रोग्राम पर जाने हेतु की बटन को दबाया जाता है - ALT+ TAB 

यूनिकोड क्या है - 16 बिट कोड 

विश्व की प्रथम महिला कंप्यूटर प्रोग्रामर होने का श्रेय किसे कहा जाता है - एडा ऑगस्टा 

खुले हुए इमेज को मिनीमाइज करने हेतु की कीज का उपयोग होता है - विण्डोज़+ M एंड विंडोज + D 

विश्व में सर्वाधिक कंप्यूटरों वाला देश कौनसा है - स.रा अमेरिका 

HTML क्या काम आता है - वेब विकास के लिए

इन्टरनेट पर जनगणना करने वाला प्रथम देश  कौनसा है - सिंगापुर 

U.S.B का पूरा नाम क्या है - यूनिवर्सल सिंगल  बस

कंप्यूटर की लंबाई किससे मापी जाती है - बिट्स 

आने वाली बैंकिंग परीक्षाओं के लिए उपयोगी कंप्यूटर क्यूज

कंप्यूटर से सम्बंधित कुछ ऐसी जानकारी जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछी जाती है

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी प्रेक्टिस सेट

आज ऑनलाइन का जमाना है -कंप्यूटर में कार्य करने के लिए उपयोगी एक्सटेंशन्स

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -