प्रतियोगी परीक्षा चाहे रेलवे, बैंक,एसएससी जैसी अन्य परीक्षाओं में कंप्यूटर सामान्य प्रश्न अक्सर पूछें ही जाते है.तो चलों अब हम ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है.
एम एस एक्सेल में छोटे चार्ट्स एक सेल में एंबेडेड होते हैं जो की दृश्य प्रवत्ति सांराश देने के साथ-साथ डेटा को भी दर्शाते हैं?
Ans -स्पार्क लाइन्स
वे कौन से छोटे चित्र है जो की फाइल फोल्डर और कार्यक्रमों का प्रतिनिधित्व करते हैं?
Ans-आईकन
कौन सी कीबोर्ड शॉर्टकट को चयनित आइटम का नाम बदलने के लिए प्रयोग किया जाता है?
Ans- F2
एम एस पावर पॉइंट में स्लाइड शो के लिए शॉर्टकट कुंजी किया है?
Ans-F5
पैराग्राफ को दाएं बाएं या दोनों मार्जिन्स से दूर ले जाने लिए किससे संदर्भित करते हैं?
Ans-इन्डेन्टिगं
स्मृति स्थान से डेटा कॉपी करने की प्रक्रिया को कहा जाता है?
Ans-बर्निग
निन्नलिखित में से कौन सा DBMS का लाभ नहीं है?
Ans- डेटा निर्भरता
एक लाइट सेंसिंग डिवाइस जो कि प्रिंटेड टेक्स्ट तथा ग्राफिक्स को पढ़कर उसे ऐसे रूप में बदलता है जिसे कंप्यूटर द्वारा प्रोसेस किया जा सके उसे कहते हैं?
Ans- बार कोड स्केनर
एम एस एक्सेल चार्ट में डेटा बिंदु के वास्तविक मूल्य को…….. कहा जाता है?
Ans-डेटा लेबल्स
अगर सिस्टम का तारीख और समय गलत है आप इसे किस के उपयोग से सही कर सकते हैं?
Ans- कैलेंडर
उच्चतम विश्वशनीय टोपोलॉजी है?
Ans-मेष टोपोलॉजी
सामान्य ज्ञान विशेष -करें तैयारी कुछ इस तरह से
भारतीय स्टेट बैंक - PO के कई हजार पदों पर भर्ती, करें आवेदन