आप जब भी किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित होते है तो देखते ही होगें की कंप्यूटर से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न अक्सर पूछे ही जाते है.तो आइए अब हम कुछ ऐसे प्रश्न पर चर्चा करते है .
Hypertext किस तरह का डाक्यूमेंट है – जो वेब पेज को दूसरे डाक्यूमेंट के साथ जोड़ता है
Hyper text कैसी व्यवस्था है – जिसके तहत रेखाचित्र व प्रोग्राम आदि को आपस में लिंक किया जाता है
हॉटमेल ,रेडिफमेल ,याहू ,जीमेल इत्यादि किस तरह की सेवा प्रदान करते है – नि :शुल्क सेवा
भारत में इण्टरनेट सेवा उपलब्ध करने वाली पहली कम्पनी कौन सी थी – vsnl विदेश संचार निगम लिमिटेड
www world wide web के खोजकर्ता कौन थे – टीम बर्नर्स 1989
भारत का सुपर कम्प्यूटर का निर्माण किसने किया था – C – DAC सी डैक पुणे
किन वैज्ञनिकों ने इंटीग्रेटेड सर्किट चिप का अविष्कार किया था – चार्ल्स बेबेज व जे एस किल्वी
विश्व का प्रथम इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर कौन सा है – एनिक ENIC
कम्प्यूटर में सूचनाएं किसके रूप में स्टोर होती है – डिजिटल डाटा के रूप में
किस डिवाइस के साथ MODEM को कनेक्ट किया जाता है – फोन लाइन
पहले से ऑन COMPUTER को RESTART करने की प्रक्रिया को क्या कहते है – COLD BOOTING
COBOL ,BASIC ,C और JAVA किस तरह की भाषा के उदहारण है – हाईलेवल
EMAIL खाते में स्टोरेज एरिया को क्या कहते है – मेलबॉक्स
LAN CARD का अन्य नाम क्या है – NIC
कम्प्यूटर में परमानेंट मैमोरी को क्या कहा जाता है – ROM read only access memory
BIOS का पूरा नाम क्या है – बेसिक इंटरनल आउटपुट सिस्टम
कम्प्यूटर का दिमाग किसे कहा जाता है – सीपीयू CPU
कम्प्यूटर drmp होने का कारण क्या है – वायरस virus
हार्ड डिस्क की गति किसमे मापी जाती है – आर.पी एम
एक उच्चस्तरीय भाषा में लिखे प्रोग्राम का मशीन भाषा में रूपान्तर है – सोर्स प्रोग्राम
1 KB किलोबाइट कितने बाईट्स के बराबर होता है – 1024 बाईट्स
Banking परीक्षाओं में पूछे जाने वाले कंप्यूटर से सम्बन्धित प्रश्न
बैंक IBPS, RRB द्वारा ली जाने वाली परीक्षाओं के लिए उपयोगी कंप्यूटर ज्ञान
29 मार्च का इतिहास - आज के दिन हुई थी आर्य समाज की स्थापना