आपके लिए कंप्यूटर सम्बन्धी ये प्रश्न बेहद ही उपयोगी होगें क्योंकि अक्सर ऐसे प्रश्न ही प्रतियोगी परीक्षाओं में पूंछे जाते है. अब चाहे परीक्षा रेलवे, बैंक, एसएससी या अन्य कोई राज्य स्तर की हो -
ENIAC का पूरा रूप क्या है?
Ans -इलेक्ट्रानिक न्यूमेरिकल इन्टेग्रेटर एंड कम्प्यूटर (Electronic Numerical Integrator And Computer
कम्प्यूटर में किसके द्वारा इनपुट किया जाता है?
Ans -की बोर्ड के द्वारा
पहला इलेक्ट्रनिक कम्प्यूटर ‘ENIAC’ कब विकसित हुआ था?
Ans -1946 में
जब एक से अधिक कम्प्यूटर को जोड़कर डेटा/इन्फॉर्मेशन तथा हार्डवेयर संसाधनों (hardware resources) को शेयर किया जाता है तो उसे क्या कहा जाता है?
Ans -नेटवर्किंग (Networking)
कम्प्यूटर से प्राप्त होने वाले परिणामों को क्या कहा जाता है?
Ans -आउटपुट
Visual Basic 6 क्या है?
Ans -रैपिड एप्लीकेशन डेव्हलपमेंट टूल
कम्प्यूटर में गेम खेलने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है?
Ans -जॉय स्टिक
सीपीयू (CPU) का पूरा रूप क्या है?
Ans -सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
LAN का पूरा रूप क्या है?
Ans -लोकल एरिया नेटवर्क (local area network)
कम्प्यूटर का हिन्दी नाम क्या है?
Ans -संगणक
निम्न में से कौन सा आउटपुट डिव्हाइस है?
Ans -मॉनीटर
CD-ROM का पूरा रूप क्या है?
Ans -कॉम्पैक्ट डिस्क रीड ओनली मेमोरी (Compact Disk – Read Only Memory)
किसी प्रोग्राम में रह जाने वाली गलती को क्या कहा जाता है?
Ans -बग्स (bugs)
photoshop कम्प्यूटर ( Computer ) से सम्बन्धित प्रश्न 15.फोटोशॉप और कोरेल ड्रा का प्रयोग किसके लिए किया जाता है?
Ans -ग्राफिक्स के लिए
कम्प्यूटर की की पीढ़ियों (generations) को कितने कितने स्तरों में विभाजित किया है?
Ans -5 स्तरों में
किसी कम्पनी के स्वयं के नेटवर्क को क्या कहा जाता है?
Ans -इंट्रानेट (Intranet)
जीबी (GB) का पूरा रूप क्या है?
Ans -गेगा बाइट्स (Gega Bites)
प्रेजेन्टेशन बनाने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है?
Ans -माइक्रोसॉफ्ट पावरपॉइंट
कितने बिट्स का एक बाइट होता है?
Ans -8
रेलवे , बैंक जैसी अन्य परीक्षाओं में आने वाले कंप्यूटर सम्बन्धी प्रश्न
कंप्यूटर सम्बन्धी कुछ ऐसे प्रश्न जो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए होगें उपयोगी