आने वाली लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में कंप्यूटर संबंधी कुछ न कुछ प्रश्न अवश्य पूछे जाते है. तो आइए अब हम कुछ ऐसे प्रश्नों से अवगत कराते है.
स्टोरेज की थोड़ी सी जगह में बहुत सी फाइलों को स्टोर करने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग किया जा सकता है?
Ans -फाइल एडजेस्टमेंट
डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में बाँटने वाली प्रक्रिया क्या कहलाती है–
Ans -फॉरमैटिंग
यदि एक्सेल वर्कशीट को पावर पांइट प्रेजेंटेशन में इस्तेमाल करने के लिए लिंक करना हो तो निम्न को किल्क करना चाहिए?
Ans -एडिट, कॉपी
निम्न में से कौन–सा हार्डवेयर है, सॉफ्टवेयर नहीं?
Ans -कंट्रोल यूनिट
सेलेक्टेड टेक्स्ट को सभी कैपिटल लेटर्स में चेन्ज करने के लिए, चेन्ज केस बटन किल्क कर फिर किसे किल्क करें–
Ans -UPPERCASE
माडयूलेटर–डी माडयुलेटर का सामान्य नाम है–
Ans -माडेम
कितने किलोबाइट से एक मेगाबाइट बनता है?
Ans -1024
सूचना राजपथ किसे कहते हैं?
Ans -इन्टरनेट को
एक्सेल में, एक्टिव सेल का कन्टेन्ट किस में डिस्प्ले होता है.
Ans -फार्मूला बार
विंडोज ME में, ME से क्या शब्द बनता है?
Ans -Millennium
निम्न में से सबसे तेज, सबसे बड़ा और सबसे महंगा कम्प्यूटर कौन सा है?
Ans - सुपर कम्प्यूटर
HTML डॉक्युमेंट बनाने के लिए निम्न में से किसकी जरूरत होती है?
Ans -टेक्स्ट एडिटर
कम्प्यूटर ट्रांसलेशन प्रोग्राम के बिना सीधे किस भाषा के समझता है?
Ans -मशीन लैंग्वेज
एक्सेल में बहुत सी वर्कशीटों को सलेक्ट करने के लिए शीट टैब को किल्क करते समय निम्न कुंजी का प्रयोग भी किया जाना चाहिए?
Ans -शिफ्ट
निम्न में से कौन–सा सिस्टम यूनिट का भाग है?
Ans -CPU
पहले से ऑन कम्प्यूटर को रीस्टार्ट करने को क्या कहते हैं?
Ans - वार्म बूटिंग
उस फाइल को क्या कहते हैं जो ईमेल से जुड़ी होती है और ईमेल प्राप्त करने वाले को भेजा जाती है?
Ans - अटैचमेंट
इंटरनेट पर सर्वर से सूचना प्राप्त करने के कम्प्यूटर के प्रोसैस का अर्थ निम्न में से कौन–सा है?
Ans -डाउनलोडिंग
इन्स्ट्रक्शनों के उस समूह को क्या कहते हैं जो कम्प्यूटर को बताता है कि क्या करना है?
Ans -प्रोग्राम
एसेम्बली लैंग्वेज क्या है?
Ans - लो–लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कंप्यूटर ज्ञान
बैंक जैसी अन्य परीक्षाओं में पूछे जाने वाले कंप्यूटर सबंधी प्रश्न