competitive exam 2017 -प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होगें कुछ ऐसे प्रश्न जो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है, तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है. वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में कम्प्यूटर ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है.
कम्प्यूटर computer hardware हार्डवेयर में कौन सा सॉफ्टवेयर जान डालता है – सिस्टम
COMPILER COMPUTER किस प्रकार की भाषा है – निम्नस्तरीय भाषा
कितने भागो में कंप्यूटर की मैमोरी विभाजित होती है – दो
जिस संख्या विधि पर बाइनरी नम्बर के अंतर्गत कार्य किया जाता है उसे कहा जाता है – बाईट BYTE
“com “डोमेन का सम्बन्ध किससे है – व्यापारिक संस्था
सर्वाधिक सबसे अधिक कार्य में आने वाले कैरेक्टर प्रिंटर कौन से होते है – डॉट मेट्रिक
VDU का पूरा नाम क्या है – visual display unit
CPU control processing unit के प्रत्यक्ष नियंत्रण में किये जाने वाले कार्य क्या कहलाते है – ऑन
किस नाम से स्क्रीन के बैकग्राउण्ड को जाना जाता है – विंडो window
मशीनी भाषा में प्रोग्राम अनुवाद करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है – ऑब्जेक्ट प्रोग्राम
कम्प्यूटरो को एक ही स्थान पर जोड़ने की प्रक्रिया कहलाती है – LAN local area networking
बिटमैप का सम्बन्ध किससे है – छोटे-छोटे बिन्दुओं से बना ग्राफिक फाइल
इंटरनेट पर प्रयुक्त कम्प्यूटर लैंग्वेज क्या है – जावा लैंग्वेज java language
किसी कम्प्यूटर में डॉक्यूमेंट को प्रिंट करने के लिए किस शार्ट कर्ट key का प्रयोग करते है – ctr+p
सबसे धीमी “इंटरनेट कंनेक्शन सेवा ” कौन सी है – केबल मोडम
“I P ADRESS” आईपी एड्रैस मुख्यता कितने प्रकार का होता है – दो
विंडो के किस भाग में सम्बंधित प्रोग्राम का नाम दिखाया जाता है – टाइटिल बार
वह “टर्मिनल” जो किसी इन्फर्मेशन को प्रोसेज नहीं कर सकता – स्मार्ट टर्मिनल
पिछली प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए थे ये प्रश्न
आने वाली सरकारी नौकरी की करें तैयारी
एसएससी ,रेलवे ,पीएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता चाहते है तो पढ़ें
पीएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पढ़ें सामान्य ज्ञान के ऐसे प्रश्न