कंप्यूटर ऑपरेटर ,आईटी प्रोग्रामर ,जैसे अन्य पदों के लिए होने वाली परीक्षाओं और बैंक,एसएससी, रेलवे, पीएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में कंप्यूटर-ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है. तो चलों ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है जो सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.
प्रमुख मेमोरी किसके समन्वय से कार्य करती है ?
(A) इनटेल
(B) विशेष कार्य कार्ड
(C) RAM
(D) CPU
(A) इनटेल
माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है ?
(A) सॉफ्टवेयर
(B) माइक्रोचिप
(C) मॅक्रोचिप
(D) सभी कथन सत्य है
(B) माइक्रोचिप
कंप्यूटर द्वारा प्रोड्यूस किया गया परिमाण है ?
(A) मेमोरी
(B) डाटा
(C) आउटपुट
(D) इनपुट
(C) आउटपुट
इनपुट का आउटपुट में रुपान्तरण किया जाता है ?
(A) मेमोरी द्वारा
(B) सी पी यू द्वारा
(C) इनपुट और आउटपुट द्वारा
(D) पेरिफेरल्स द्वारा
(B) सी पी यू द्वारा
प्रोसेस्ड डेटा को कहते हैं ?
(A) आउटपुट
(B) प्रोसेस
(C) इनपुट
(D) सभी
(B) प्रोसेस
सी पी यू का मुख्य घटक है ?
(A) कंट्रोल यूनिट
(B) मेमोरी
(C) अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट
(D) ये सभी
(D) ये सभी
कंप्यूटर की क्षमता है ?
(A) निम्न
(B) उच्च
(C) सीमित
(D) असीमित
(C) सीमित
कंप्यूटर को किस प्रकार की बुद्धि की संज्ञा दी गई है ?
(A) मानव
(B) कृत्रिम
(C) शुद्ध
(D) अन्य
(B) कृत्रिम
मनुष्य की स्मरण शक्ति कंप्यूटर की तुलना में होती है ?
(A) सामान्य
(B) उच्च
(C) निम्न
(D) औसत
(A) सामान्य
कंप्यूटर से सम्बन्धित कुछ ऐसे प्रश्न जो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
कंप्यूटर के कुछ ऐसे प्रश्न जो बैंक और एसएससी परीक्षा निश्चित ही आते है
आने वाली सरकारी नौकरियों की तैयारी के लिए पढ़ें
कंप्यूटर ज्ञान - एसएससी और बैंक परीक्षाओं की करें तैयारी
बैंक PO और Clark की परीक्षाओं में आने वाले कंप्यूटर के प्रश्न