रेलवे , बैंक जैसी अन्य परीक्षाओं में आने वाले कंप्यूटर सम्बन्धी प्रश्न

रेलवे , बैंक जैसी अन्य परीक्षाओं में आने वाले कंप्यूटर सम्बन्धी प्रश्न
Share:

प्रतियोगी परीक्षा चाहे रेलवे, बैंक,एसएससी जैसी अन्य परीक्षाओं में कंप्यूटर सामान्य प्रश्न अक्सर पूछें ही जाते है.तो चालों अब हम ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है.

कप्यूटर को चलाने वाले कदम-दर-कदम अनुदेशों को…….. कहते हैँ?
उत्तर -प्रोग्राम

ATM मशीन………ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलती है?
उत्तर-ओपन सोर्स

एक टैराबाइट मेँ लगभग कितने गीगा बाइट होते हैँ?
उत्तर-1024

कंप्यूटर्स के मध्य डाटा का आदान प्रदान करने के नियम को……… कहते हैँ?
उत्तर-प्रोटोकॉल

सिस्टम के…….. मेँ प्रोग्राम या अनुदेश शामिल होते हैँ?
उत्तर- साफ्टवेयर

सबसे कॉमन प्रकार की स्टोरेज युक्तियां है?
उत्तर -आॅप्टिकल

डाटा को लॉजिकल सिक्वेंस मेँ एरेंज करने को…….कहा जाता है?
उत्तर -सार्टिग

टेलीफोन नंबर ,जन्म तिथि ,ग्राहक का नाम…… के उदाहरण है?
उत्तर-डाटा


कंप्यूटर इंटेंसिव प्रॉब्लम…….. पर रन होती है?
उत्तर-मेंनफ्रेम


फायरवाल का प्रमुख फंक्शन कौन सा है?
उत्तर-मानिटरिंग


सबसे पहला माइक्रो कंप्यूटर था?
उत्तर-अल्टेयर-8800

कौन-सा कंप्यूटर का बुनियादी काम नहीँ है?
उत्तर -कांपी पेस्ट


आपके कंप्यूटर मेँ बिल्ट परमानेंट मेमोरी को क्या कहते हैँ
उत्तर -ROM


एप्लीकेशन से कॉपी किया गया डाटा……..मेँ स्टोर किया जाता है?
उत्तर-क्लिपबोर्ड


फोरट्रॉन, एल्गोल, पास्कल आदि भाषाओं को सिखाने के लिए “नीव का पत्थर” कहा जाता है?
उत्तर-.बेसिक को

ई – गवर्नेस ओर वीडियो कॉंफ्रेंसिंग शुरु करने वाला प्रथम राज्य है?
उत्तर-आंध्र प्रदेश

अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में कंप्यूटर सम्बन्धी पूछे जाते है कुछ ऐसे प्रश्न

सरकारी नौकरी के लिए करनी होगी कुछ इस तरह से तैयारी

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -