कुछ ऐसे प्रश्न सो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है.तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है.वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-विज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है.
समुद्र की गहराई नापने वाला 'सोनार उपकरण' किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
-ध्वनि का परावर्तन
हाइड्रोजन की खोज किसने की थी?
-हेनरी केवेन्डिश
समुद्र की सीपी किस कारण से सुनहरी दिखाई देती है?
-प्रकाश का ध्रुवण प्रभाव (Polarization effect)
टेलीफोन का आविष्कार किसके द्वारा किया गया?
-एलेक्जेंडर ग्राहम बेल
दाब का SI मात्रक क्या है?
-पास्कल
बैंगलुरु में संपन्न चौथी दक्षिण एशिया बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप-2015 का खिताब भारत ने जीता? इस चैंपियनशिप में दूसरा स्थान किसका रहा?
-श्रीलंका
एस.एम.अर्जुन राजा ट्रॉफी का सम्बन्ध किस खेल से है?
-बॉस्केटबॉल
विश्वनाथ आनंद का सम्बन्ध किस खेल से है?
-शतरंज
एशियाई गेम्स की मेजबानी करने वाला पहला देश कौनसा था?
-भारत
कौनसा शहर भारतीय बॉस्केटबॉल का मक्का कहा जाता है?
-कोलकाता
संस्कृत भाषा हेतु साहित्य अकादमी अवार्ड-2014 किसे प्रदान किया गया?
-प्रभुनाथ द्विवेदी
शांति स्वरुप भटनागर पुरस्कार किस क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया जाता है?
-विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
पहला दादा साहेब फाल्के पुरस्कार किसे प्रदान किया गया था?
-देविका ईरानी
अमेरिका में भारतीय मूल के किस गणितज्ञ को प्रतिष्ठित 'फ़ील्ड्स मैडल' पुरस्कार प्रदान किया गया?
-मंजुल भार्गव
अर्थव्यवस्था और भूगोल और राजव्यवस्था से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में आते है
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होगें कुछ ऐसे प्रश्न