बैंक,एसएससी ,रेलवे ,पीएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में कंप्यूटर से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है. तो चलों ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है जो सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है. वैसे भी यदि आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो कंप्यूटर से सम्बन्धित बहुत से आपको दिखाई दिए होगें.
BIOS का पूरा नाम क्या है – बेसिक इंटरनल आउटपुट सिस्टम
कम्प्यूटर का दिमाग किसे कहा जाता है – सीपीयू CPU
कम्प्यूटर drmp होने का कारण क्या है – वायरस virus
हार्ड डिस्क की गति किसमे मापी जाती है – आर.पी एम
एक उच्चस्तरीय भाषा में लिखे प्रोग्राम का मशीन भाषा में रूपान्तर है – सोर्स प्रोग्राम
1 KB किलोबाइट कितने बाईट्स के बराबर होता है – 1024 बाईट्स
कम्प्यूटर में CPU यूनिट का फंक्शन क्या होता है – प्रोसेसिंग और आकड़ो का गणना करना
किस व्यक्ति ने कम्प्यूटर की बुनयादी सरंचना का विकास किया था – चार्ल्स बैबेज
किस वर्ष सर्वप्रथम आधुनिक कम्प्यूटर की खोज की गयी थी – वर्ष 1946
किसके द्धारा कम्प्यूटर के लिए ग्राफिककल इमेज और पिक्चर डाली जाती है – स्कैनर
किसके द्धारा मॉनिटर के डिस्प्ले आकार को मापा जाता है – डायगोनली
कम्प्यूटर हेतु आवश्यक आईसी चिप सामान्यता किसकी बानी होती है – सिलिकॉन
कम्प्यूटर में एसेम्बली भाषा कहलाती है – फॉरट्रान
की बोर्ड की सरंचना का श्रेय किसको जाता है – क्रिस्टोफर लॉथम सोल्स
किस व्यक्ति ने भारत में फ्री ईमेल सेवा हॉटमेल (hotmail ) को जन्म दिया – sabeer bhatiya
प्रथम व्यवसायिक इंटीग्रेटेड चिप का निर्माण कॉरपोरेशन द्धारा किया गया – फेयर चाइल्ड सेमीकण्डक्टर कॉरपोरेशन द्धारा
बैंकिंग परीक्षाओं में पूछे जाने वाले कंप्यूटर से सम्बन्धित प्रश्न
महिलाओं को लेकर सुरजेवाला ने उठाए CM योगी आदित्यनाथ पर सवाल
Video : देखिये भारत की शादियों के अनोखे और फनी डांस, जिसे देख नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी
भारत के प्रथम स्वतन्त्रता संग्राम में आगे आने वाले वीर पुरुष तात्या टोपे आज के दिन हुए थे शहीद