कम्प्यूटर के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम चीनी ताइपे में चल रहे Computex 2019 में बनाने वाली जानी-मानी कंपनी Microsoft नया Windows OS डेवलप कर रहा है. इस बात की जानकारी कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (कंज्यूमर एंड डिवाइस सेल्स) निक पार्कर ने दी है. हालांकि, इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. इस नए मॉडर्न ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में निक पार्कर ने बताया कि आने वाले समय में लॉन्च यह फिलहाल कंपनी के पाइपलाइन में किया जा सकता है. आगे जानते है पूरी जानकारी विस्तार से
Detel Posh वायरलेस स्पीकर है जबदस्त, जानिये रिव्यु
नए ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में निक पार्कर ने अपने बयान मे कहा है कि नया मॉडर्न ऑपरेटिंग सिस्टम पूरी तरह से क्लाउड कनेक्टेड और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे फीचर्स से लैस होगा. जिसमें मल्टी सेंस के साथ ही कई इनपुट मेथॉड जैसे कि पेन, वॉयस, टच और इवन गेज का इस्तेमाल किया जा सकेगा. अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम की तरह ही इसमें कॉग्नीटिव रिकॉग्निशन सर्विस और फीचर्स दिए जा सकते हैं जो यूजर्स को एंड्रॉइड फोन स्क्रीन को उनके पर्सनल कम्यूटर स्क्रीन पर मिरर किया जा सकेगा. इसके अलावा इसमें की बोर्ड और माउस के साथ ही फोन ऐप्स के साथ इंटरेक्ट किया जा सकेगा. साथ ही फोन ऐप्स और कंटेंट को एक्सेस Wi-Fi या LTE के साथ किया जा सकेगा
पाकिस्तान ने लॉन्च की ये वेबसाइट, आसानी से जान सकते है कब निकलेगा चांद
प्राप्त जानकारी के अनुसार Microsoft का यह नया मॉडर्न ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 10 को रिप्लेस करेगा. वहीं, Microsoft ने आधिकारिक तौर पर Windows 10 के एक और वर्जन की टेस्टिंग की घोषणा की थी जिसे 2020 में लॉन्च किया जा सकता है. इस समय दुनियाभर के 65 फीसद से ज्यादा कम्प्यूटर में Windows ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है, कम्प्यूटर्स को Windows 10 में जिसमें ज्यादातर अपग्रेड किया जा चुका है.
Redmi K20 Pro के जल्द लॉन्च होने की संभावना, ये है स्पेसिफिकेशन