बैंगलोर: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार (29 अप्रैल) को कर्नाटक के बीदर, हुमनाबाद में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि इस विधानसभा चुनाव में मेरी शुरुआत बीदर से हो रही है. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज इतनी बड़ी तादाद में यहां आ कर आपने पूरे देश को संदेश दे दिया है कि- इस बार, भाजपा सरकार. यह चुनाव कर्नाटक को देश में नंबर-1 राज्य बनाने का चुनाव है.
कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने मुझे 91 बार गाली दी, मगर हर बार जनता ने उन्हें नकार दिया. पीएम मोदी ने कहा कि, 'कांग्रेस हर उस व्यक्ति से नफरत करती है, जो सामान्य इंसानी की बात करता है, जो उनके भ्रष्टाचार को सामने लाता है, जो उनकी स्वार्थ भरी सियासत पर प्रहार करता है. बड़े से बड़े महापुरुष उनकी गालियों के शिकार हुए हैं. जब मैं ये देखता हूं, तो सोचता हूं चलो मैं अकेले नहीं हूं गाली खाने वाला. उन्होंने संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर और वीर सावरकर जैसे महापुरुषों को गालियां दी, अब वो मोदी को भी गालियां देते हैं. लेकिन, मैं इसे उपहार मानता हूं. कांग्रेस गालियां देती रहे, मगर मैं जनता के लिए कार्य करता रहूंगा. जनता के समर्थन से सभी गालियां मिट्टी में मिल जाएगी. मुझे कर्नाटक के लिए और सेवा करनी है. कर्नाटक के विकास के लिए पूर्ण बहुमत की स्थायी सरकार चाहिए.'
प्रधानमंत्री ने लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि, 'आप सब एक ऐसा कर्नाटक चाहते हैं, जहां हाइवे और एक्सप्रेस-वे का विस्तार होता रहे. जहां मेट्रो की सुविधा और अधिक जिलों तक हो, जहां और भी ज्यादा तादाद में 'वन्दे भारत' जैसी आधुनिक ट्रेनें चलें, जहां प्रत्येक खेत में सिंचाई की आधुनिक सुविधाएं हो. बीते पांच सालों में सामान्य मानवी ने कर्नाटक में विकास की जो रफ़्तार देखी है, वो रोकना नहीं चाहते और आपके इन सपनों को पूरा करने का बीड़ा भाजपा ने उठाया है.कर्नाटक को देश का नंबर-1 राज्य बनाने के लिए यहां डबल इंजन सरकार का होना अत्यंत आवश्यक है.'
'राजनितिक हिजड़ों, हरामखोरों..', फिर बदजुबानी पर उतरे आज़म खान, पहले भी दे चुके हैं जहरीले बयान
'हमने व्हाट्सऐप मैसेज देखे, ये प्रेम प्रसंग..', दलित लड़की के रेप और हत्या के आरोपों पर बोलीं CM ममता