भोपाल: मध्यप्रदेश में हुए किसान आंदोलन में प्रदर्शन और हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में आज भी कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा भोपाल और नरसिंहगढ़ में प्रदर्शन किया गया. भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर शनिवार सुबह कांग्रेस कार्यकर्ता आने लगे थे. इस दौरान उन्होंने ढोल बजाकर प्रदर्शन किया, पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो पुलिस ओर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. वही नरसिंहगढ़ में भी कांग्रेस विधायक द्वारा प्रदर्शन किया.
नरसिंहगढ़ विधायक गिरीश भंडारी ने भी किसानों के साथ नेशनल हाईवे पर प्रदर्शन किया. इस दौरान भोपाल-ब्यावरा रोड पर चक्काजाम की स्थिति बन गई. जहा पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया. भोपाल व नरसिंहगढ़ के अलावा अन्य जगहों पर भी कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन किया गया. विधायक ने सीएम के उपवास को नौटंकी बताया.
किसान आंदोलन के दौरान भड़की हिंसा से किसानो के गुस्से को शांत करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उपवास का रास्ता अपनाया है. आज सुबह 11 बजे से सीएम शिवराज भोपाल के दशहरा ग्राउंड में अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठ गए है. वे सिर्फ नींबू पानी पीकर उपवास करेंगे, तथा रात्रि विश्राम भी वही करेंगे. कांग्रेस द्वारा उनके उपवास का भी विरोध किया जा रहा है.
केंद्रीय कृषि मंत्री की कार पर युवा कांग्रेस ने अंडे फेंके
कर्जमाफी को लेकर UP सीएम योगी आदित्यनाथ ने ली बैठक
किसानों की कर्जमाफी पर मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री ने लिया यू टर्न
उपवास पर शिवराज : ख़त्म होंगे बिचौलिए, हर दर्द में किसानो के साथ हू, हिंसा को बताया साजिश
उपवास पर शिवराज का साथ देने इंदौर BJP विधायकों का काफिला भोपाल पंहुचा