चंडीगढ़: हरियाणा में एक बार फिर किसान आंदोलन उग्र हो चला है। यहाँ शनिवार को करनाल के घरौंडा में टोल पर सीएम मनोहर लाल खट्टर के एक कार्यक्रम के विरोध में किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया। कृषि कानूनों के साथ भाजपा नेताओं के कार्यक्रमों का विरोध कर रहे किसानों ने हर जिले की तरह भिवानी में भी दो जगह चक्का जाम कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने पुलिस पर जानलेवा हमला भी किया।
झूठ का पुलिंदा pic.twitter.com/xp391iduTk
— PRAKASH CHOPRA (Jain)???????? (@prakashchopra01) August 29, 2021
सीएम मनोहर लाल खट्टर के आगमन का विरोध कर रहे कृषकों ने बस्तारा टोल प्लाजा को जाम कर दिया और पुलिस को पीटने लगे। इसके बाद पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज किया। इस घटना के बाद कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने ट्वीट कर लिखा कि, 'फिर खून बहाया है किसान का, शर्म से सर झुकाया हिंदुस्तान का।' वहीं कांग्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि, 'किसानद्रोही बीजेपी का अंत नजदीक है।' लेकिन इस मामले में कांग्रेस की चोरी पकड़ी गई और लोग कहने लगे कि कांग्रेस अभी भी झूठी और फर्जी खबरें फैलाकर ओछी राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है। दरअसल, कांग्रेस ने जो फोटो पोस्ट किया है, वह किसी किसान का नहीं, बल्कि एक गौ-रक्षक का है। इस तस्वीर में एक सिर दिखाया गया है, जिस पर टाँके लगे हुए हैं। हालाँकि बाद में कांग्रेस ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया, क्योंकि लोगों ने खुद ही कांग्रेस के प्रोपेगेंडा का फैक्ट चेक कर दिया।
वहीं पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रमुख इमरान प्रतापगढ़ी ने भी इसी फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा कि, 'ये सिर देश के एक किसान का है और इस फटे सर पर लगे टॉंकों की वजह नरेंद्र मोदी जी की लाठियॉं हैं।'
कॉन्ग्रेस ने तो अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है, मगर इमरान प्रतापगढ़ी के फेसबुक पेज पर यह पोस्ट अभी भी मौजूद है।
सिंगापुर सरकार भविष्य के लिए नई वृद्धि, रोजगार, समृद्धि पैदा करेगी: प्रधानमंत्री
दूसरे जलियांवाला बाग की तरह हरियाणा के किसानों पर करनाल लाठीचार्ज : शिवसेना