नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय (PMO) के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को लेकर कई विपक्षी नेता सवाल खड़े कर रहे हैं. वहीं भाजपा नेता इसका पक्ष ले रहे हैं. सोशल मीडिया साइट Twitter पर इसे लेकर सियासी लड़ाई छिड़ गई है. PMO की तरफ से ये वीडियो उस समय शेयर किया गया है, जब पीएम मोदी तीन दिन (2 मई से 4 मई) के यूरोप के दौरे पर हैं.
Whose flag is that ? https://t.co/hxFCBksUAs
— Dr. Shama Mohamed (@drshamamohd) May 2, 2022
दरअसल, सोमवार को पीएम मोदी जर्मनी पहुंचे थे, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ. भारतीय समुदाय के लोगों ने पूरे उत्साह से पीएम मोदी का स्वागत किया. इस दौरान कुछ लोग भगवा रंग के झंडे के साथ झूमते-गाते दिखाई दिए. PMO की तरफ से इसका एक वीडियो को ट्विटर पर साझा किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है- 'Brandenburg Gate पर भारत का फ्लेवर, एक नजर देखिए…' इस वीडियो पर अब कई विपक्षी नेता और अन्य लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने PMO के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए सवाल किया है कि- 'वह झंडा किसका है?' वहीं नागालैंड कांग्रेस के महासचिव GK Zhimomi ने कहा- 'तिरंगा कहां है.'
Indian flavours can be seen everywhere in the world! ???? https://t.co/9GqnMde7cx
— Ministry of Culture (@MinOfCultureGoI) May 2, 2022
केरल कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी इस मामले में कमेंट किया गया है. केरल कांग्रेस ने लिखा कि, 'श्रीमान भारत के प्रधानमंत्री, आप विदेश में देश का प्रतिनिधित्व करते हैं, इस नॉनसेंस को प्रचारित करने के लिए आप देश से माफी मांगिए.' वहीं, सांस्कृतिक मंत्रालय ने वीडियो को साझा करते हुए लिखा है कि, 'दुनिया में हर जगह भारतीय फ्लेवर देखा जा सकता हैं!'
'तू छोड़ रहा है...', जेल से ही अखिलेश यादव पर आज़म खान ने कसा तंज, मीठी ईद पर बढ़ी कड़वाहट
निजी यात्रा पर नेपाल पहुंचे राहुल गांधी, 5 दिनों तक वहीं रहेंगे
अब सिद्धू के साथ क्या करेगी कांग्रेस ? अनुशासन कमिटी के पास पहुंची शिकायत