लखनऊ: कर्नाटक में कांग्रेस ने नई सरकार का गठन कर लिया है। बेंगलुरु के कांटीरवा स्टेडियम में सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डी के शिवकुमार के साथ कई विधायकों ने भी मंत्री पद भी शपथ ग्रहण की। इस दौरान कई विपक्षी नेता भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए, मगर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो और पूर्व सीएम मायावती ने कांग्रेस की नई सरकार के गठन पर तंज कसते हुए इसे दलित-मुस्लिम समुदाय के साथ छल करार दिया है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'कर्नाटक विधानसभा चुनाव उपरान्त मंत्रिमण्डल में श्री डी के शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री बनाकर कांग्रेस ने अपनी अन्दरुनी कलह को थोड़ा दबाने का प्रयास किया है, किन्तु दलित व मुस्लिम समाज की उपेक्षा क्यों, जबकि इन दोनों वर्गों ने एकजुट होकर कांग्रेस को वोट देकर विजयी बनाया।'
मायावती ने कांग्रेस पर दलित और मुस्लिम समुदाय को दरकिनार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि, 'कांग्रेस द्वारा कर्नाटक में सीएम पद के लिए दलित समाज की उठी दावेदारी को पूरी तरह से अन्देखी करने के बाद अब किसी भी दलित व मुस्लिम को डिप्टी सीएम नहीं बनाना यह इनकी जातिवादी मानसिकता को दर्शाता है अर्थात इनको यह वर्ग केवल अपने खराब दिनों में ही याद आते हैं। ये लोग सतर्क रहें।'
'पायलट की यात्रा का कांग्रेस से कोई लेना-देना नहीं..', राजस्थान कांग्रेस में क्यों नहीं थम रही रार ?