नई दिल्ली: कांग्रेस ने एयर पोर्ट्स, रेलवे स्टेशनों और पेट्रोप पंपों पर लगे पीएम मोदी की तस्वीर वाले विज्ञापनों के मुद्दे पर शुक्रवार को निर्वाचन आयोग का रुख किया और कहा है कि हर स्थान से ऐसे विज्ञापनों को तत्काल हटा दिया जाना चाहिए. निर्वाचन आयोग में पार्टी का पक्ष रखने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता आरपीएन सिंह ने प्रेस वालों से कहा है कि, ‘‘कांग्रेस ने 10 मार्च को एक प्रतिवदेन निर्वाचन आयोग को दिया था जिसमें कहा गया था कि चुनावी आचार संहिता लागू होने के बाद भी सरकार प्रधानमंत्री की तस्वीरों वाले विज्ञापन एयरपोर्ट्स, रेलवे स्टेशनों और पेट्रोप पंपों पर लगा रही है.’’
लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी मायावती, सिर्फ प्रचार पर करेंगी फोकस !
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पेट्रोल एवं डीजल पर उत्पाद शुल्क के नाम पर सरकार ने हजारों करोड़ रुपए इकट्ठे किए हैं और उसी से भाजपा ये विज्ञापन लगवा रही थी. सिंह ने कहा है कि, ‘‘चुनाव आयोग ने स्पष्ट तौर पर कहा कि उस प्रतिवेदन का संज्ञान लेते हुए आयोग एयरपोर्ट्स, रेलवे स्टेशन और पेट्रोल पंपों पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर वाले के विज्ञापनों को हटाने का आदेश दिया है. आयोग ने कहा है कि आज रात तक हम इस सम्बन्ध में रिपोर्ट लेंगे कि क्या कहीं विज्ञापन मौजूद हैं.’’
लोकसभा चुनाव: डीएमके-कांग्रेस गठबंधन में सुलझा सीट बंटवारे का पेंच, जानिए किसे क्या मिला...
कांग्रेस नेता ने कहा है कि,‘‘ हमने यह भी कहा था कि सरकार के मंत्री कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी और हमारे कुछ नेताओं के बारे में विवादित बयान दे रहे हैं. इस बारे में हमने निर्वाचन आयोग को अवगत कराया था. आयोग ने इस पर भी कहा है कि उन्होंने वीडियो मंगाया गया है. हमारी मांग है कि ऐसे बयान देने वालों को तत्काल नोटिस जारी करते हुए कार्रवाई की जाए.’’
खबरें और भी:-
लोकसभा चुनाव: सपा ने घोषित किए चार उम्मीदवारों के नाम, अपर्णा यादव को तगड़ा झटका
मिशन लोकसभा: 'शेरों के तेवर नहीं बदलते', विपक्ष के लिए भाजपा लाई 27 साल पुराने मोदी, देखें वीडियो
आतंक के खिलाफ भारत की बड़ी कामयाबी, अब फ्रांस जब्त करेगा जैश की संपत्ति