लखनऊ। कांग्रेस ने उत्तरप्रदेश विधानसभा के दौरान करीब 29 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। प्रत्याशियों की 3 री सूची जारी हुई है। इस लिस्ट में अखिलेश सिंह की बेटी अदिति सिंह, हरचंदपुर से राकेश सिंह व जगदीशपुर से राधेश्याम कनौजिया को टिकट दिया गया है तो दूसरी ओर अशोक सिंह, तिलोई से विनोद मिश्रा को टिकट दिया गया है।
गौरतलब है कि कांग्रेस ने इसके पहले जो सूची जारी की थी उसमें भी प्रमुख नेताओं के नाम दिए गए थे। रूद्रपुर से अखिलेश प्रताप सिंह को टिकट दिया गया है तो दूसरी ओर जौनपुर से नदीम जावेद को टिकट दिया गया है। गौरतलब है कि 11 फरवरी और 8 मार्च के मध्य करीब 7 चरण में चुनाव हो रहा है।
चुनाव को लेकर सपा कांग्रेस गठबंधन में हैं तो उनकी भाजपा से कड़ी टक्कर है। यहां पर राष्ट्रीय लोकदल भी सीएम अखिलेश यादव को समर्थन देने में लगा है। मगद इसके बाद भी मुकाबला कड़ा होगा। कांग्रेस 22 जनवरी को 41 कैंडिडेट की और 25 जनवरी को 25 कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर चुकी है।
आज मेरठ में गरजेंगे PM मोदी, तो राजनाथ, अखिलेश और मायावती भी करेंगे रैलियां
लोकदल के स्टार प्रचारकों में मुलायम सिंह अव्वल
UP में बोले मोदी, लोगों को तय करना है SCAM चाहिए या कमल