प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्यसभा में दिए गए भाषण की प्रमुख बातें-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा -मैंने सुना कि गुलाम नबी आजाद यहां वंशवाद पर चर्चा कर रहे थे. अपनी सरकार का काम बता रहे थे. बाहर उन्हें कोई सुनता नहीं है, इसलिए यहां बोल रहे थे.
पीएम मोदी ने कहा - 50 साल सत्ता में रहना और जमीन से कट जाना स्वाभाविक है.
पीएम मोदी ने कहा - अगर मैं 9 बनाऊं, आपको 6 दिखे तो मैं क्या करूं. अगर मैं यहां बैठकर 9 बनाऊं तो उधर बैठे कई लोगों को 6 दिखेगा, इसमें मेरी क्या गलती है? अब बताइए, 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' की रैंकिंग में सुधार होना गलत बात कैसे है? .
पीएम मोदी ने कहा - 'कांग्रेस मुक्त भारत' मेरा नहीं, गांधी का आइडिया. मुझे भी गांधी का भारत चाहिए. गांधी ने कहा था कि आजादी मिल गई है, अब कांग्रेस की जरूरत नहीं है.
पीएम मोदी ने कहा - आप को कौन सा भारत चाहिए, बोफोर्स घोटाले वाला, दूसरे घोटालों वाला भारत चाहिए, बड़ा पेड़ गिरने के बाद धरती डोल जाती है, ऐसा भारत चाहिए? हजारों लोगों की मौत के गुनहगार को विमान में बैठाकर विदेश में ले जाया जाए, ऐसा भारत चाहिए? दावोस में आप भी गए, हम भी गए, हमारे जाने का असर देखिए. आपको हमारा न्यू इंडिया नहीं चाहिए.
पीएम मोदी ने कहा - हम गेमचेजर हैं. कांग्रेस का तरसना स्वाभाविक है.
पीएम मोदी ने कहा - आधार कार्ड 20 साल पहले आधार तत्कालीन पीएम अटल बिहारी और गृह मंत्री लाल कृष्ण आडवाणी का विजन था. आज कांग्रेस इसका क्रेडिट लेने के लिए उतावली है.
पीएम मोदी ने कहा - आनंद शर्मा जी, आप तो बर्फ का छुरा बनाकर भोंक सकते हैं और पता भी न चले.
पीएम मोदी ने कहा - हमने अब तक 3500 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति जब्त की है. आपके समय में इतनी बेनामी संपत्ति बनी तो आपको इसका भी क्रेडिट मिलना चाहिए.
पीएम मोदी ने कहा - कांग्रेस ने सारी योजनाएं आधे में छोड़ दीं. हमने आपकी अधूरी योजनाएं पूरी कीं
पीएम मोदी ने कहा - योजनाएं बंद होने का क्रेडिट भी कांग्रेस को .
पीएम मोदी ने कहा - सरदार साहब और बाबा साहब आंबेडकर को भारत रत्न कब मिला? इतनी देर क्यों हुई?
पीएम मोदी ने कहा - पहले केले का तना काटने के लिए पैसे लगते थे, आज उससे कपड़े बन रहे हैं और सिंचाई के काम भी आ रहा है. किसान हरी नहीं, लाल मिर्च बेचे तो फायदा होगा. आपने बांस को पेड़ बना दिया, जिसे काटना मना था. हमने उसे घास बनाया तो उससे भी कमाई हो रही है.
पीएम मोदी ने कहा - तीन तलाक पर आपने क्यों नहीं बनाया कानून?
पीएम मोदी ने महिला की तुलना राक्षसी से की
यशवंत बोले बीजेपी नहीं छोडूंगा
पीएम मोदी की पत्नी सड़क दुर्घटना में हुई घायल