मुरादाबाद: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती आतंकी हमले के बाद हर तरफ शोक पसरा हुआ है तो वहीं रामपुर की पूर्व सांसद बेगम नूरबानो ने इसको लेकर विवादित बयान दिया है। बेगम ने कहा है कि अगर फौज के पास पहले जानकारी थी तो उन्होंने सतर्कता क्यों नहीं बरती। हादसे की जिम्मेदारी भी फौज की है। उन्होंने केंद्र सरकार और केंद्रीय गृह मंत्रालय को इसके लिए जिम्मेदार करार दिया है।
बिहार में पीएम मोदी ने दी 33 हजार करोड़ की सौगात, LPG पाइपलाइन का किया शिलान्यास
अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक, बेगम शुक्रवार को शाहबाद पहुंची थी, जहां उन्होंने कहा था कि यह बहुत बुरा हुआ है, इसका प्रभाव हम सब पर पड़ेगा, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का पता नहीं वो इस हमले को किस तरीके से इत्सेमाल करेगी। जबकि ये फौज का काम था, उनके अपने लोग थे, उनकी अपनी सुरक्षा थी उनको अपने लोगों से पहले से ही मालूम था कि ऐसा हो सकता है या नहीं हो सकता है.... मैं वही कह रही हूं जो मैंने टीवी पर सुना और देखा है, सेना को पहले से पता था कि हमला हो सकता है तो आखिर उन्होंने इंतज़ाम क्यों नहीं किया।
पुलवामा हमले पर भारत के साथ इराक, कहा बस... अब बहुत हो गया
इसमें किसी और का कोई किस्सा नहीं है, उनकी अपनी लापरवाही ही इसके लिए जिम्मेदार है, अगर यह हमला हुआ है तो उसके जिम्मेदार भी फौज है और भाजपा सरकार और गृह मंत्रालय जिम्मेदार हैं क्योंकि उनके पास पूरी जानकारी थी तो फिर आखिर इतनी बड़ी लापरवाही क्यों की। जब इस बयान की बाबत बेगम नूरबानो से संपर्क साधा गया तो उन्होंने कहा कि मैंने ऐसी कोई बात नहीं कही है।
खबरें और भी:-
पुलवामा हमले पर बोली ममता बनर्जी, कहा जवानों के साथ खड़ा है देश
सुपरस्टार 'रजनी' का बड़ा ऐलान, नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर सियासत ते, राजद नेता बोले हमे कुछ विशेष चाहिए