गांधीनगर। गुजरात में चुनावी कार्यक्रम की घोषणा होने के पहले जमकर प्रचार - प्रसार किया जा रहा है। जहां भारतीय जनता पार्टी,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रांड इमेज को ध्यान में रखकर प्रचार कर रही है वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मध्य गुजरात समेत राज्य के अन्य क्षेत्रों में दौरा कर रहे हैं। इसी बीच यह जानकारी सामने आई है कि, पाटीदार आंदोलन के अग्रणी नेता हार्दिक पटेल को कांग्रेस अपनी पार्टी में शामिल कर बतौर प्रत्याशी चुनाव में उतार सकती है।
गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी द्वारा हार्दिक पटेल को चुनाव को लेकर निमंत्रण दिए जाने की जानकारी सामने आई है। इस तरह की जानकारी सामने आने के बाद राजनीतिक क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि, गुजरात में एक व्यक्ति जेल के बाहर है। देखो भाई। इस ट्वीट से राजनीतिक विवाद बढ़ने की संभावना है। गुजरात में चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के पहले राजनीति जमकर गर्मा रही है। राजनीतिक दल अपने - अपने प्रचार में लगे हुए हैं।
कल गुजरात में करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे PM मोदी
ड्राई स्टेट गुजरात में बीच सड़क पर पलट गई बियर से भरी कार, मची लूट
चुनाव आयोग बिना दांत वाला शेर- वरुण गाँधी