नई दिल्ली: कांग्रेस ने गुरुवार (10 नवंबर) को नगर निगम चुनाव 2022 (MCD Election) को लेकर अपनी प्रदेश चुनाव समिति के सदस्यों की सूची जारी की। इन 40 नामों वाली लिस्ट में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जगदीश टाइटलर का भी नाम शामिल है। बता दें कि, जगदीश टाइटलर, 1984 के सिख विरोधी दंगा मामले में आरोपित हैं।
बता दें कि, दिल्ली में MCD के लिए चुनाव 4 दिसंबर को होंगे, वहीं मतगणना 7 दिसंबर को की जाएगी। बताया जा रहा है कि कांग्रेस जल्द ही अपने 125 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है। टाइटलर के अलावा इस सूची में दिल्ली कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष अनिल चौधरी, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के सचिव अनिल माकन और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संदीप दीक्षित का नाम भी शामिल है। सूची में जगदीश टाइटलर का नाम शामिल करने को लेकर भाजपा ने कांग्रेस के इस फैसला की कड़ी आलोचना की है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता, आरपी सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, टाइटलर को सूची में जगह देना सिखों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि, 'दिल्ली राज्य चुनाव कमेटी में जगदीश टाइटलर को शामिल कर कांग्रेस ने 1984 नरसंहार के सिखों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है, यह दर्शाता है कि, राजीव गांधी और उनकी टीम ने 1984 में जो किया इसका कांग्रेस को कोई पछतावा नहीं है।'
वहीं, भाजपा नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि, 'गांधी परिवार ने सिखों के हत्यारों को स्पेशल फेवर देना जारी रखा है, जगदीश टाइटलर को एक बार फिर से दिल्ली इलेक्शन कमेटी का मेंबर बनाया गया है, टाइटलर को ऐसे तोहफे देकर कांग्रेस उसे खुश रख रही है और गांधी परिवार टाइटलर को बचा रहा है, मगर सच सबके सामने आएगा, जल्द ही।'
'CM पद छोड़ा, अब चुनाव भी नहीं लड़ेंगे..', विजय रूपानी की इस घोषणा के मायने क्या ?
बहु के सामने बहु ! मैनपुरी से अपर्णा यादव को टिकट दे सकती है भाजपा, सामने हैं डिंपल
'दुःख इस बात का है कि खिलाड़ियों ने कोशिश ही नहीं की..', भारत की हार पर फूटा कांग्रेस नेता का गुस्सा