मध्यप्रदेश के मुंगावली विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को झटका लगा है. कांटे की टक्कर वाली इस विधानसभा में सुबह शुरू हुई काउंटिंग से लेकर परिणाम तक, कभी भाजपा आगे रही तो कभी कांग्रेस, लेकिन अंत में इस सीट को कांग्रेस ने अपने नाम कर ली है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर है, साथ ही कांग्रेस कार्यालयों में जश्न शुरू हो चूका है.
आपको बता दें, 19 राउंड तक चली काउंटिंग में आखिरी राउंड तक कांग्रेस की कुल बढ़त 2124 रही, और कांग्रेस ने यह सीट 2124 वोटों से जीत ली है. इससे पहले 13,14,15 वें राउंड में भाजपा के बाईसाहब यादव कांग्रेस की बढ़त को कम करते हुए आगे निकले थे लेकिन नाकामयाब रहे.
आपको बता दें, वैसे तो यह विधानसभा का चुनाव है लेकिन कांग्रेस और भाजपा के लिए इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों की दृष्टि से सेमीफाइनल माना जा रहा था, जिसे कांग्रेस ने जीत लिया है. वहीं भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंककर केंद्र के बड़े नेताओं समेत, राज्य के मुख्यमंत्री ने बड़ी रैलियां कर अच्छी कैंपेनिंग की लेकिन काम नहीं आई. अब देखने वाली बात यह होगी की कोलारस में किसे, कितने वोट से जीत मिलती है.
एमपी के दोनों उप चुनाव में कांग्रेस आगे
एमपी उपचुनाव लाइव: कांग्रेस की बल्ले बल्ले
तेरहवां चरण: कोलारस में काउंटिंग स्लो, मुंगावली में कांग्रेस की बढ़त