फ्री में तिरंगे बाँट रही कांग्रेस, भड़के CM शिवराज ने कह डाली ये बड़ी बात

फ्री में तिरंगे बाँट रही कांग्रेस, भड़के CM शिवराज ने कह डाली ये बड़ी बात
Share:

भोपाल: आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर हर घर तिरंगा अभियान एवं तिरंगा सम्मान महोत्सव को लेकर मध्य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने हैं। झंडे को निशुल्क देने तथा बेचने को लेकर राजनीति जोर पकड़ रही है। कांग्रेस MLA आरिफ मसूद के 15 अगस्त पर लोगों को निशुल्क में झंडे देने और महापुरुषों की तस्वीरें देने की घोषणा के बाद यह चरम पर पहुंच गई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने निशुल्क में तिरंगे बांटने के विपक्ष के नेताओं की घोषणा पर करारा जवाबी हमला बोला। उन्होंने ने कहा कि निशुल्क में झंडे देना नादानी है। लोगों को अपने खून पसीने की कमाई से तिरंगा खरीद कर घर पर लगाना चाहिए।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अमृत काल चल रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने देश का आह्वान किया है। अमृत महोत्सव के त्यौहार पर हर घर में तिरंगा फहराया जाएगा। मध्य प्रदेश में भी हर घर पर तिरंगा फहराया जाएगा। 13 अगस्त से अभियान आरम्भ होना है। गौरतलब है कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत सीएम शिवराज ने भी राष्ट्रीय ध्वज खरीदा। उन्होंने लोगों से भी पूछा कि आपने तिरंगा लिया कि नहीं। सीएम ने जनता से अपील की है कि अपनी कमाई से ही ध्वज खरीदना। उन्होंने निशुल्क में ध्वज बांटने वालों को आड़े हाथों लिया।

सीएम शिवराज सिंह चौहान बृहस्पतिवार को भोपाल के 10 नंबर मार्केट पहुंचे। उन्होंने यहां महिला सेल्फ ग्रुप द्वारा तैयार किए जा रहे तिरंगा खरीदा एवं अमृत महोत्सव पर सेल्फी ली। दरअसल भाजपा कार्यालय में झंडा विक्रय केंद्र खोले जाने के बाद कांग्रेस MLA आरिफ मसूद ने घोषणा की थी कि वह निशुल्क में झंडे देंगे। यही कारण रहा कि सीएम ने मुफ्त के झंडे देने वालों को नादान बताते हुए लोगों से अपनी मेहनत की कमाई से झंडा खरीद कर घर पर फहराने का आग्रह किया। 

'भाजपा कभी अकेले चुनाव लड़ ही नहीं सकती', इस नेता ने दिया बड़ा बयान

बाहुबली विधायक राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह को यूपी पुलिस ने किया नज़रबंद

भ्रष्टाचार पर ED की कार्रवाई से बौखलाए राहुल, बोले- आज संस्थानों पर RSS का नियंत्रण

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -