कांग्रेस का भाजपा पर प्रहार, सरकार की सोच दीनदयाल तक सीमित

कांग्रेस का भाजपा पर प्रहार, सरकार की सोच दीनदयाल तक सीमित
Share:

हाल ही में जहां भारतीय जनता पार्टी के समर्थित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा था कि 'कांग्रेस मुक्त भारत' राजनीति का नारा है ना कि संघ की भाषा है. वहीं अब सत्ता दल भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने कहा है कि देश की मोदी सरकार की सोच का दायरा सीमित है. मोदी सरकार की सोच की तुलना कांग्रेस ने पंडित दीनदयाल से की. पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस की दिग्गज नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि  इस सरकार का ध्यान स्कूली पाठ्यपुस्तक में पंडित नेहरू के स्थान पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय को लाने तक सीमित है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री सिब्बल ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि वर्तमान सरकार का ध्यान सिर्फ पुस्तक बदलने, इतिहास बदलने की कवायद तक सीमित है और पिछले चार वर्षो में उसने स्कूली शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने की सोच नहीं दिखाई. उन्होंने कहा कि सत्ता पर काबिज देश की मोदी सरकार शिक्षा का राजनीतिकरण कर रही हैं. सिब्बल ने कहा कि आज का सबसे आवश्यक विषय यह है कि बदलाव कैसे लाया जाये?

पूर्व केंद्रीय मंत्री सिब्बल ने यह बातें शिक्षा का अधिकार कानून के लागू होने के आठ वर्ष पूरे होने पर कही. उन्होंने कहा कि एक ओर जहां पूरे विश्व में शिक्षा के क्षेत्र में कई बदलाव देखने को मिल रहे है, वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार 4 साल पूरे होने के बाद भी इस क्षेत्र में काम नहीं एकर रही है. जो कि काफी दुखद है. 

बिहार: भागलपुर दंगों के आरोप में बीजेपी नेता गिरफ्तार

अब अमेरिकी वीजा के लिए देनी होगी सोशल मीडिया की सारी जानकारी

एक और बीजेपी सांसद सरकार के खिलाफ

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -