कांग्रेस नेत्री अलका लांबा के एक विवादित ट्वीट ने सोशल मीडिया पर शीत युद्ध शुरू कर दिया है. दुनियाभर में जारी कोरोना महामारी के बीच में देश में जबरदस्त राजनीति शुरू हो सकती है. 'आप' से कांग्रेस में पहुंची दिल्ली की नेत्री अलका लांबा ने ट्विटर पर पहलवान योगेश्वर दत्त को आपत्तिजनक भाषा में संबोधित किया, जिसके बाद बजरंग पूनिया भी अपने गुरू योगेश्वर के पक्ष में कूद पड़े. राजनीति और खेल जगत की इन हस्तियों के बीच जारी इस 'ट्विटर वॉर' में आखिर क्या है नरेंद्र मोदी की भूमिका, जानिए आगे.
अलका लांबा ने साधा मोदी पर निशाना: दरअसल, अलका लांबा ने 5 अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक फोटो ट्वीट की. मोदी इस फोटो में संघ की गणवेश में नजर आ रहे हैं. फोटो के माध्यम से अलका ने संघ और भारतीय जनता पार्टी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
#संघ का राजनीती से कोई लेना-देना नहीं,
Alka Lambaअलका लाम्बा???????? April 5, 2020
पर सच्चाई यह है कि #भाजपा के सारे नेता संघ की ही नाजायज़ पैदाइश हैं. https://t.co/PoHhVn7Lhi
इस पर अलका लांबा ने योगेश्वर और उनके परिवार के बारे में अभद्र टिप्पणी कर दी. ट्वीट का जवाब देते हुए ओलंपिक पदकधारी योगेश्वर दत्त ने इसे ओछी मानसिकता और मानसिक दिवालियापन का परिचायक बताया. साथ ही साथ महिला कार्ड खेलने की राय भी दे डाली.
नाजायज़ पैदाइश कौन है इसका पता तो आप की बातों से लग रहा है @LambaAlka आप की सोच से आप की परवरिश का भी पता लग गया.जिस इंसान की फ़ोटो पे आप ने लिखा है . उस इंसान के लिए देश वासियो का प्यार आप ने देख भी लिया होगा.पुरा देश साथ में खड़ा है . बस आप जैसे कुछ मानसिक रोगियों को छोड़ कर. https://t.co/5e5C2tIPYo
Yogeshwar Dutt April 6, 2020
सार्वजनिक मंच पर ऐसी अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाली को जब अपनी गरिमा का ध्यान नही तो मै इनसे अपने, मेरी माँ के अथवा माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी के गौरव का ध्यान रखने की आशा कैसे करु.इस देश मे पुरुष होने का कुछ घाटा भी है.आप महिला कार्ड भी खेल लीजियेगा.#ShameAlkaLamba pic.twitter.com/2iykdHV0VN
Yogeshwar Dutt April 6, 2020
ट्विटर पर इसकी खूब आलोचना भी हो रही है. बीजेपी और कांग्रेसी समर्थक आपस में तो भिड़ ही रहे हैं. देश के शीर्ष पहलवान बजरंग पूनिया ने भी अलका लांबा के ट्वीट पर आपत्ति जताते हुए अपनी राय रखी.
मुझे नहीं पता की आप किस बात से परेशान है पर आप ने जो अभद्र भाषा का प्रयोग किया है इसके लिए आपको @DuttYogi जी से तुरंत माफ़ी माँगनी चाहिए. हमारे समाज में स्त्री को हम उच्च दर्जा देते है. आपने अपनी मर्यादा की सीमा पार कर दी.
Bajrang Punia ???????? April 6, 2020
क्या निर्धारित समय पर ही होगा T-20 वर्ल्ड कप ?
गावस्कर का बड़ा खुलासा, बताया फ्लाइट में अपनी टीम के साथ क्यों नहीं बैठते थे धोनी
जल्द ही फिर एंट्री करेंगे सुशिल और साक्षी, अगले साल ओलंपिक क्वालिफायर कराने के संकेत