तालिबान से कांग्रेस का कैसा प्रेम ? कन्हैयालाल की नृशंस हत्या को 'तालिबानी' बताने पर भड़के कांग्रेस प्रवक्ता

तालिबान से कांग्रेस का कैसा प्रेम ? कन्हैयालाल की नृशंस हत्या को 'तालिबानी' बताने पर भड़के कांग्रेस प्रवक्ता
Share:

नई दिल्ली: उदयपुर में कन्हैयालाल की दिनदहाड़े नृशंस हत्या के मामले में तालिबानी शब्द का प्रयोग करने पर कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता भड़क गए। उदयपुर घटना को लेकर हुई एक टीवी डिबेट में एंकर चित्रा त्रिपाठी और कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा के बीच तीखी बहस हुई और वो इतनी आगे बढ़ गई कि दोनों काफी देर तक एक-दूसरे पर निशाना साधते रहे। दरअसल, आलोक शर्मा, भाजपा नेताओं द्वारा तालिबानी शब्द का इस्तेमाल करने पर आपत्ति जता रहे थे, तभी उन्होंने एंकर का भी जिक्र कर डाला।  बस फिर क्या था, दोनों के बीच बहस शुरू हो गई।

आलोक शर्मा ने कहा कि, 'मैं बीजेपी के नेताओं को सुन रहा था, वो कह रहे हैं कि शांति की अपील नहीं की जानी चाहिए। वो तालिबानी शब्द का भी प्रयोग कर रहे हैं और एंकर भी कर रही थीं।' इस पर एंकर चित्रा त्रिपाठी भड़क उठीं और कहा कि अब आप हमें बताएंगे कि एंकरिंग किस तरह की जानी चाहिए। एंकर ने कहा कि, 'तालिबानी शब्द का प्रयोग नहीं करना चाहिए? क्या आपको शर्म नहीं आती कि एक तीन बच्चों के पिता की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई और आप यहां एंकर को बता रहे हैं कि उसके मुंह और जुबान में कैसे शब्द होने चाहिए। कम से कम आज तो मैं आपसे संवेदनशीलता की उम्मीद करती हूं।'

बता दें कि आलोक शर्मा इस दौरान तालिबानी शब्द का प्रयोग करने पर आपत्ति जताते रहे और एंकर भी उन पर बरसती रहीं। एंकर ने यहां तक कह डाला कि  ये बताने की आपकी हिम्मत कैसे हुई कि इतने संवेदनशील मामले में क्या बोलना चाहिए और क्या नहीं। वहीं, आलोक शर्मा ने एंकर पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह एक एजेंडा है इसलिए बार-बार तालिबानी शब्द का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आप भाजपा की भाषा बोल रही हैं।  

'मदरसों में पढ़ाया जाता है सिर कलम करना ..', उदयपुर की वीभत्स घटना पर बोले मोहम्मद आरिफ खान

3 जुलाई को शपथ लेंगे देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे होंगे उपमुख्यमंत्री - सूत्र

अग्निपथ को लेकर कांग्रेस में दो फाड़, एक दल युवाओं को भड़का रहा और दूसरा...

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -