भोपाल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने हाल ही में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर विवादित बयान दिया है। जी दरअसल हाल ही में उन्होंने स्मृति ईरानी को डोकरी (बुढ़िया) कह डाला है। केवल यही नहीं बल्कि अरुण यादव ने यह भी कहा, 'इस सरकार में महंगाई अप्सरा बन गई है। हेमा मालिनी बन गई है।' आप सभी को बता दें कि यह सभी बातें अरुण यादव ने खंडवा लोकसभा उपचुनाव में प्रचार करने के दौरान कही। आप सभी जानते ही होंगे कि मध्य प्रदेश में तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है।
ऐसे में अरुण यादव खंडवा के पंधाना में प्रचार करने पहुंचे और यहां उन्होंने महंगाई के मुद्दे पर भाजपा को घेर डाला। इसी बीच जब एक कार्यकर्ता ने स्मृति ईरानी का जिक्र किया तो उन्होंने कहा, 'राजू भाई स्मृति ईरानी बहुत याद आ रही है तुमको, डोकरी (स्थानीय भाषा में बुढ़िया को डोकरी कहते हैं) हुई गयो पर'। वहीं आगे उन्होंने यह भी कहा, 'कांग्रेस के शासन में भाजपाइयों को महंगाई डायन दिखती थी और अब जब महंगाई इससे कहीं ज्यादा बढ़ गई तो उन्हें महंगाई अप्सरा नजर आती है। हेमा मालिनी बन गई है।'
हालाँकि अरुण यादव के इस बयान के बाद सियासी बवाल मच गया है और एक के बाद एक नेता अपनी रे रखते हुए दिख रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने इस बयान को लेकर कांग्रेस आलाकमान और प्रियंका गांधी पर निशाना साधा। भाजपा का कहना है, 'प्रियंका गांधी कहती फिर रही हैं कि - "मैं लड़की हूं, लड़ूंगी। मध्यप्रदेश के कांग्रेसी नेता के दुष्कर्मी बेटे से तो आप लड़ नहीं पाईं, क्या महिलाओं पर भद्दी टिप्पणी करने वाले कांग्रेसी नेता अरुण यादव से लड़ेंगी? या फिर वही दोगलापन? देश जानना चाहता है!''
कैबिनेट ने दी केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के DA में 3 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी
MP: धीरे-धीरे खत्म हो रहा कोरोना संक्रमण, रिकवरी रेट 98।60 प्रतिशत