नई दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर सवाल किए हैं। उन्होंने ट्विटर पर ट्विट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं मैं न तो खाऊॅंगा और न खाने दूॅंगा। मगर यह उन्होंने भाजपा के नेताओं को छोड़कर अन्य दलों के लिए कहा है। उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा कि आपको यह देखना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल, हरेंद्र पांड्या आदि के साथ किस तरह से रहे।
उन्होंने ऐसे नेताओं को भी नहीं बख्शा जिन लोगों ने उनका साथ दिया। इंदौर पहुंचने पर दिग्विजय सिंह इंदौर प्रेस क्लब पहुॅंचे यहाॅं उन्होंने बिहार के मु ख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा।
उनका कहना था कि जो नीतीश कहते थे कि मैं मिट्टी में मिल जाऊॅंगा मगर भाजपा से हाथ नहीं मिलाऊॅंगा वही अब बिहार की जनता को धोखा दे रहा है। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 को लेकर अभी से अनुमान नहीं लगाना चाहिए। भाजपा का चाल, चरित्र व चेहरा उजागर हुआ है।
आयकर विभाग की कार्रवाई पर राज्यसभा में हंगामा, LPG सिलेंडर को लेकर भी विपक्ष ने किए सवाल
आज फिर संसद में गूंजेगा शिवकुमार के घर IT रैड का मुद्दा
नीतीश के खिलाफ लालू के बयान पर बीजेपी ने दिया जवाब
दादरी कांड, मुख्य आरोपी विशाल राणा को मिली जमानत