शाहीन बाग पर भड़काऊ बयान देना इमरान प्रतापगढ़ी को पड़ा भारी, मुकदमा हुआ दर्ज

शाहीन बाग पर भड़काऊ बयान देना इमरान प्रतापगढ़ी को पड़ा भारी, मुकदमा हुआ दर्ज
Share:

हैदराबाद: देश में दिनों दिन बढ़ती जा रही CAA और NRC का विरोध प्रदर्शन के चलते लोगों में इस बात का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. तेलंगाना पुलिस ने कांग्रेस नेता और कवि इमरान प्रतापगढ़ी व दो अन्य के खिलाफ भड़काऊ बयान देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि इमरान ने हैदराबाद में नागरिकता संशोधन कानून (CAA), राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) विरोधी सभा में कहा था, 'हैदराबाद में शाहीन बाग क्यों नहीं है।'

वहीं यह भी कहा जा रहा कि पुलिस ने बुधवार को बताया, उप निरीक्षक एस. गुरुस्वामी की शिकायत पर चारमीनार थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। 24 फरवरी 2020 को एक मुशायरे में गुरुस्वामी ड्यूटी पर थे। कार्यक्रम 6 बजे से शुरू होकर नौ बजे तक चलना था, लेकिन आयोजकों ने इसे करीब पौने दस बजे तक जारी रखा। इस दौरान इमरान ने कहा था, 'मुझे हैरत है कि इस हैदराबाद में कोई शाहीनबाग क्यों नहीं है।'

'दिल्ली हिंसा' का वीडियो पोस्ट करने पर राणा अयूब के खिलाफ शिकायत: मिली जानकारी के अनुसार मुंबई निवासी रमेश सोलंकी ने महिला पत्रकार राणा अयूब पर दिल्ली हिंसा को भड़काने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। उन्होंने बताया कि राणा अयूब ने एक पुराने वीडियो को दिल्ली ¨हसा का बताते हुए सोशल मीडिया पर साझा किया है। वहीं रमेश का दावा है कि राणा अयूब ने इस वीडियो को समाज में नफरत फैलाने और दिल्ली हिंसा को भड़काने के उद्देश्य से पोस्ट किया है। ऑनलाइन की गई इस शिकायत में उन्होंने राणा अयूब के ट्वीट का फोटो भी संलग्न किया है। पुलिस के अनुसार मामले की जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.

WHO का बड़ा ऐलान, कहा- चीन के बाहर तेजी से फ़ैल रहा कोरोना वायरस

वैज्ञानिकों की समझ से परे निकला कोरोना, नहीं जानते कितना घातक है यह वायरस

अमेरिका में फिर गोलीबारी, शिकार हुए कई लोग

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -