बंगलुरु: इस लोकसभा चुनाव में बचकाने और बेहूदा बयानों में एक बयान और जुड़ गया है। यह बयान है कर्नाटक सरकार में कांग्रेस पार्टी के मंत्री जमीर अहमद खान का। एक भाजपा सांसद की 'मोदी के चेहरे को वोट दें' वाली अपील पर अहमद खान ने पीएम मोदी के निजी जीवन पर छींटाकशी करते हुए कहा कि, 'मोदी के चेहरे को देख कर ही उनकी पत्नी ने भी उन्हें छोड़ दिया है, क्या जनता को ऐसे चेहरे को वोट देना चाहिए।'
उल्लेखनीय है कि भाजपा सांसद शिवकुमार उदासी का उल्लेख करते हुए जमीर अहमद खान ने कहा कि, 'शिवकुमार उदासी दो बार भाजपा से सांसद हैं। वह कहते घूम रहे हैं, 'मेरे चेहरे को वोट मत दो, पीएम मोदी के चेहरे को देखकर, उन्हें वोट दीजिए।' अहमद ने कहा कि उदासी को अपनी उपलब्धियों के बारे में बात करनी चाहिए, किन्तु वे मोदी के चेहरे को देखने की बात कर रहे हैं। मोदी की पत्नी ने ही उन्हें इसीलिए छोड़ दिया क्योंकि पीएम मोदी का चेहरा अच्छा नहीं था। क्या जनता को ऐसे चेहरे को वोट देना चाहिए?'
आपको बता दें कि चेहरों को लेकर कनार्टक के नेता पहले भी कई दफा बयान देते रहे हैं। कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी ने कुछ दिनों पहले ट्वीट करते हुए कहा था कि, 'मीडिया सिर्फ पीएम मोदी को ही दिखाती है। पीएम मोदी सुबह लोगों के और कैमरे के सामने आने से पहले वैक्सिंग से लेकर अपने चेहरे पर चमक के लिए मेकअप का भी सहारा लेते हैं।
खबरें और भी:-
NIA की तेलंगाना और महाराष्ट्र में बड़ी कार्यवाही, IS मॉड्यूल पर छापेमारी
सीएम योगी पर तंज कसते हुए कुछ ऐसा बोले राज बब्बर
विवादित बयानों से बाज़ नहीं आ रहे आज़म खान, अब पीएम मोदी और योगी को लेकर दिया शर्मनाक बयान