नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर में कल LoC के पास पाकिस्तान द्वारा दो जवानों की हत्या और उनके सिर काटने की हुई घटना को लेकर केंद्र सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है. इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने केंद्र की मोदी सरकार पर कड़ा तंज कसा है. उन्होंने इशारों में केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी का नाम लिए बिना उन पर कड़ा प्रहार किया है.
कपिल सिब्बल ने कहा है कि यूपीए कार्यकाल में जब ऐसा हादसा हुआ था तो भाजपा की एक महिला सांसद तत्कालीन पीएम को चूड़ियां भेजना चाहती थीं. अब वह महिला सांसद सरकार में मंत्री हैं तो क्या अपने पीएम को चूड़ियां भेजेंगी? वहीं इस मामले में कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मई 2014 के बाद से जम्मू कश्मीर में 200 सैनिक शहीद हुए हैं.
यह घटना देश में एक विश्वसनीय राजनीतिक नेतृत्व की कमी के साथ एक नीति या दिशा की कमी दिखाती है. उन्होंने कहा कि पूरा देश यह जानना चाहता है कि हम पाकिस्तान को 56 इंच का सीना कब दिखाएंगे. हम उनको करारा जवाब कब देंगे. पूरा देश जवाब मांग रहा है कि बीजेपी सरकार कब जागेगी.
कांग्रेस का सवाल,पाकिस्तान को 56 इंच का सीना कब दिखाएंगे पीएम मोदी
शहीद की बेटी ने कहा : बलिदान के बदले हमें 50 पाकिस्तानियों का सिर चाहिए
हक्कानी नेटवर्क का उपयोग अफगानिस्तान और भारत के खिलाफ कर रहा पाकिस्तान
शहीद जवान के भाई की मांग, हमारी सेना भी पाकिस्तानियों के सिर काटकर लाए