चेन्नई: तमिलनाडु में कांग्रेस के एक नेता ने पार्टी के सत्ता में आने पर राहुल गांधी को मानहानि मामले में दो साल जेल की सजा सुनाने वाले न्यायाधीश की जीभ काटने की धमकी दी है। कांग्रेस नेता ने कहा है कि 2019 के आपराधिक मानहानि मामले में राहुल गांधी को जिस जज ने दोषी ठहराते हुए दो साल की जेल की सजा सुनाई है, उनकी जीभ काट ली जाएगी। अब कांग्रेस नेता के खिलाफ इस टिप्पणी को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस की SC/ST विंग, तमिलनाडु के डिंडीगुल में अपने नेता राहुल गांधी की अयोग्यता का विरोध कर रही थी। इस दौरान पार्टी के जिला प्रमुख मणिकंदन ने कहा कि, '23 मार्च को सूरत कोर्ट के जज ने हमारे नेता राहुल गांधी को दो साल की जेल की सजा सुनाई। सुनिए जस्टिस एच वर्मा, जब कांग्रेस सत्ता में आएगी, तो हम आपकी जीभ काट देंगे। मणिकंदन के खिलाफ 3 धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है और डिंडीगुल पुलिस द्वारा छानबीन शुरू की गई है। बता दें कि, गत वर्ष कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एक रैली में उनकी "मोदी सरनेम" टिप्पणी पर 2019 के आपराधिक मानहानि मामले में दोषी करार दिया गया था। सूरत कोर्ट ने राहुल को दो साल जेल की सजा सुनाई थी।
सूरत कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद, सुप्रीम कोर्ट के 2013 के आदेश के अनुसार, राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द हो गई थी। राहुल गांधी की सदस्यता जाने के बाद से सारे विपक्ष दल, केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर है। इस मामले को लेकर कई पार्टियों के राजनेता राहुल गांधी के समर्थन में आ गए हैं और केंद्र सरकार को टारगेट कर रहे हैं।
गांधी परिवार के लिए बने अलग कानून:-
“सजा पर गांधी परिवार के लिए देश में अलग कानून होना चाहिए” - प्रमोद तिवारी, सांसद - कांग्रेस
— Naveen Kr Jindal ???????? (@naveenjindalbjp) March 25, 2023
इतनी बड़ी चाटुकारिता कौन करता है... pic.twitter.com/J3zz4IMfz6
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने भी राहुल गांधी मामले को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि राहुल गाँधी के परिवार के लिए अलग कानून होना चाहिए। उन्होंने कहा था कि, राहुल गांधी को सजा सुनाने से पहले जज को, दो प्रधानमंत्री (इंदिरा गाँधी और राजीव) की शहादत, राहुल गाँधी का सांसद होना, पहली बार अपराध करना, कोई आपराधिक इतिहास न होने के कारण अलग कानूनी नजरिए से देखना चाहिए था।
शिवराज सिंह ने कमलनाथ को कहा 'पागल', भड़के पूर्व CM बोले- 'यह सड़क छाप गुंडों की भाषा'