तिरुवनंतपुरम : इन दिनों देशभर में गौहत्या और बीफ के सेवन को लेकर विवाद चल रहे हैं। इसी दौरान कोच्चि में एक कांग्रेस विधायक द्वारा अपना व्रत बीफ सेवन कर खोलने का मामला सामने आया है। जी हां, कांग्रेस विधायक टीवी बलराम ने खुलेतौर पर बीफ का सेवन किया। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर बीफ सेवन पर बैन लगा दिया। इसके बाद मवेशियों की खरीदी और बिक्री पर उन्होंने रोक लगा दी।
अब कांग्रेस विधायक टीवी बलराम ने बीफ का सेवन कर केंद्र सरकार का विरोध किया। उनके द्वारा बीफ सेवन का चित्र और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस मामले में युवा कांग्रेस के करीब 8 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पकड़ लिया। बीफ सेवन करने वाले नेताओं में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में कांग्रेस के कन्नूर संसदीय क्षेत्र कमेटी के पूर्व नेता रिजिल मकुट्टी शामिल हैं।
गौरतलब है कि 27 मई को चेन्नई में कुछ लोगों ने बीफ फेस्ट का आयोजन किया था। इसके बाद कांग्रेस आलाकमान को जानकारी मिलने के बाद मुकुट्टी और अन्य नेताओं को बीफ सेवन को लेकर निलंबित कर दिया गया था। पार्टी ने कहा था कि मामले की जांच के बाद अगर किसी कार्यकर्ता या नेता को गाय के खिलाफ क्रूरता का दोषी पाया गया, तो कड़ी कार्रवाई होगी। इस मामले में वीडियो पोस्ट करते हुए राजशेखरन ने आरोप लगाया और कहा कि यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गौ हत्या की है। ऐसे में पुलिस द्वारा मामले की जांच की गई।
केरल उच्च न्यायालय ने कहा गलत नहीं है केंद्र सरकार का बीफ को लेकर जारी हुआ नोटिफिकेशन
बीफ फेस्टिवल को लेकर भाजयुमो ने किया कांग्रेस कार्यालय के बाहर प्रदर्शन