मुंबई: 2019 लोकसभा चुनाव सें पहले बहरतीय जनता पार्टी (भाजपा) में इनकमिंग का सिलसिला बदस्तूर चालू है. इसी क्रम में आज मुंबई में कांग्रेस नेता प्रविण छेडा ने घर वापसी की है. महाराष्ट्र कें मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में प्रविण छेडा आज भाजपा में शामिल हो गए हैं. विशेष बात ये रही कि प्रवीण छेडा के विरोधी माने जाने वाले गृह निर्माण मंत्री प्रकाश मेहता भी इस समय उपस्थित थे. मुख्यमंत्री फडणवीस और गृह निर्माण मंत्री प्रकाश मेहता के अलावा मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशिष शेलार भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे.
पीएनबी घोटाला: अदालत के सामने गिड़गिड़ाया मेहुल चौकसी, कहा मैं काफी बीमार हूँ
भाजपा में शामिल होने के बाद प्रविण छेडा ने कहा है की 29 वर्षों तक मैंने भाजपा की सेवा की थी. संघ परिवार से मैंने शिक्षा ली है. 3 बार मैं भाजपा का पार्षद रहा हूं. नॉर्थ मुंबई सीट छोडकर मैंने भाजपा का हाथ थामा है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस मुझे नॉर्थ मुंबई सीट से चुनाव लड़ना चाहती थी, किन्तु मैंने भाजपा में शामिल होने का फैसला लिया. मै अपनी मातृ संस्था में वापसी कर रहा हूँ. पार्टी मुझे जो जिम्मेदारी देगी उसे मैं उसे पूरी शिद्दत के साथ निभाउंगा.
मनी लॉन्ड्रिंग मामला: ED की अलगाववादी नेता गिलानी और यासीन मलिक पर बड़ी कार्यवाही, ठोंका जुर्माना
दरअसल, भाजपा नेता और महाराष्ट्र के गृह निर्माण मंत्री प्रकाश मेहता सें प्रवीण छेड़ा के बीच रिश्ते सही नहीं थे. इसके चलते प्रवीण छेडा ने पार्टी छोड़ दी थी. बीएमसी चुनाव में घाटकोपर से भाजपा ने प्रवीण छेड़ा का टिकट काट कर पराग शाह को प्रत्याशी बनाया था. तो प्रवीण छेडा ने उसी समय कांग्रेस का दामन थाम लिया था. अब उन्होंने वापस पार्टी का हिस्सा बनाकर भाजपा नॉर्थ ईस्ट मुंबई में अपना जनाधार और मजबूत करना चाहती है.
खबरें और भी:-
लोकसभा चुनाव: मायावती ने खोले पत्ते, जारी की 11 उम्मीदवारों की सूची
जम्मू कश्मीर: पिछले 24 घंटों में मारे गए 7 आतंकी, एनकाउंटर अब भी जारी
खुद को भारतीय सेना समझना बंद करे मोदी सरकार - अखिलेश यादव