नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड केस से जुड़े मामले में आज ईडी राहुल गांधी से पूछताछ कर रही है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी है। जी हाँ, आपको बता दें कि राहुल-सोनिया को मिले नोटिस के विरोध में कांग्रेस ने आज अलग-अलग जगह 'सत्याग्रह' नाम से प्रदर्शन किया था। वहीं इस दौरान कई बड़े नेता, सीएम, पूर्व सीएम और कार्यकर्ता हिरासत में लिये गए। बाद में प्रियंका गांधी (priyanka gandhi) इनसे मिलने थाने भी पहुंचीं।
यहाँ प्रियंका गांधी ने दिल्ली के तुगलक रोड थाने ले जाये गए कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की और केसी वेणुगोपाल, हरीश रावत से उन्होंने बातचीत की। आपको बता दें कि कांग्रेस ने पहले बताया था कि केसी वेणुगोपाल, हरीश रावत के साथ-साथ अधीर रंजन चौधरी (नेता विपक्ष, लोकसभा), शक्ति सिंह गोहिल, अनिल कुमार (दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष) को भी तुगलक रोड थाने में लेकर जाया गया है। वहीं तुगलक रोड थाने में कांग्रेस के कई सीनियर नेताओं को हिरासत में रखा गया है। इस लिस्ट में हरीश रावत, केसी वेणुगोपाल आदि भी शामिल हैं। यहां भी कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है। कांग्रेस नेता यहां 'रघुपति राघव राजा राम' गाना गाते दिखे।
राहुल से पूछे जा रहे 8 सवाल- आपको बता दें कि राहुल गांधी आज ईडी के सामने पेश हुए हैं। उनसे प्रवर्तन निदेशालय के तीन अफसर 8 मुख्य सवाल पूछेंगे। इनके जवाब राहुल से लिखित में लिये जाएंगे।
-आपकी AJL में क्या पॉजिशन थी?
- आपकी यंग इंडिया में क्या भूमिका है?
- आपके नाम पर शेयर क्यों हैं?
- क्या आपने शेयर होल्डर्स के साथ पहले कभी मीटिंग की, अगर नहीं , तो क्यों?
- कांग्रेस ने यंग इंडिया को लोन क्यों दिया?
- कांग्रेस नेशनल हेराल्ड को पुनर्जीवित क्यों करना चाहती थी?
- क्या आप कांग्रेस द्वारा दिए गए लोन के बारे में जानकारी दे सकते हैं?
- क्या आप AJL और नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों के बारे में जानकारी दे सकते हैं?
'जमानत पर बाहर हैं राहुल गांधी', कांग्रेस पर भड़कीं स्मृति ईरानी
राहुल की ED में पेशी के खिलाफ कांग्रेस का घमासान, CM गहलोत-सुरजेंवाला समेत कई हिरासत में
राहुल गाँधी की बढ़ेंगी मुश्किलें।।।जल्द ही ED करेगी ऐसे प्रश्न