नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने नेवी के पूर्व कमांडर राहुल बोस का वीडियो साझा करते हुए मोदी और योगी सरकार पर हमला बोला है. वीडियो के आधार पर सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए कहा है कि 'सेना के नाम पर वोट बटोरने वाली मोदी सरकार क्या सुनेगी कमांडर राहुल बोस की चीत्कार? 1 बजे फौजी को जेल की सलाख़ों में डालना, फ़ोन छीनना, बेइज़्ज़त करना, पत्नी को धक्के मारना, क्या सही है? और उस बेटी का क्या जिसने आत्महत्या का प्रयास किया? क्या सुन रहे हैं मोदीजी-योगीजी?'
दरअसल, नेवी के पूर्व कमांडर राहुल बोस ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वह नोएडा के सेक्टर-76 स्थित आदित्य सेलेब्रिटी होम्स में अपने परिवार के साथ रहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि 10 जुलाई की रात एक बजे थाना-49 की पुलिस उन्हें थाने ले आई. आधे घंटे बाद उन्होंने (राहुल ने) पुलिस कमिश्नर को कॉल किया. इसके बाद उनका मोबाइल छीन लिया गया.
पूर्व कमांडर राहुल बोस का कहना है कि उनकी पत्नी के साथ भी बुरा बर्ताव किया गया है. पुलिस के दबाव में पत्नी को वापस लौटना पड़ा. राहुल बोस ने कहा कि 'इसके बाद मैं पूरी रात लॉकअप में एक किनारे खड़ा रहा. सुबह 11 बजे मेरा मेडिकल टेस्ट कराया गया और शाम को सूरजपुर अदालत में पेश किया गया. फिर मुझे जमानत मिली.'
सेना के नाम पार वोट बटोरने वाली मोदी सरकार क्या सुनेगी कमांडर राहुल बोस की चीत्कार?
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) August 28, 2020
रात के 1 बजे फ़ौजी को जेल की सलाख़ों में डालना, फ़ोन छीनना, बेइज़्ज़त करना, पत्नी को धक्के मारना, क्या सही है?
और उस बेटी का क्या जिसने आत्महत्या का प्रयास किया?
क्या सुन रहे हैं मोदीजी-योगीजी? pic.twitter.com/WH0zOLjLes
AIMIM नेता इम्तियाज जलील की धमकी, कहा- मस्जिदें नहीं खुलीं तो सड़कों पर पढ़ेंगे नमाज़
कपिल सिब्बल बोले- कांग्रेस को ऐसे नेतृत्व की जरुरत, जो 24 घंटे काम करे
कोरोना काल में लालू ने किया करिश्मा, जेल से किया ऐसा काम