मंदसौर: अपने विवादित बयानों के चलते ख़बरों में छाए रहने वाले कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा की जुबान फिर फिसल गई है। मंदसौर में महंगाई तथा अघोषित बिजली कटौती को लेकर प्रदर्शन के चलते उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को 'पट्ठा' तथा मोहम्मद अली जिन्ना को 'जिन्ना साहब' कहकर संबोधित किया। इस पर बीजेपी सांसद सुधीर गुप्ता ने हमला बोला है।
सज्जन सिंह वर्मा तथा विवादों का चोली-दामन का साथ है। इससे पूर्व उन्होंने कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सीट का नामांकन भरने वाले कपिल सिब्बल के लिए अनर्गल बयानबाजी की थी। मंदसौर में वर्मा ने बोला कि देश की स्वतंत्रता में कांग्रेस ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल तथा जिन्ना साहब ने स्वतंत्रता की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वहीं, RSS के नेताओं ने अंग्रेजों का साथ दिया था। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के लिए बोला कि 'यह पट्ठा आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। इसके बाप-दादाओं ने किसी भी स्वतंत्रता आंदोलन में भाग नहीं लिया होगा। वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गोरों के छक्के छुड़ाए और स्वतंत्रता दिलाई।'
वही वर्मा के इस पर बयान पर मंदसौर के बीजेपी सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि आतंकी को ओसामा जी तथा देश तोड़ने वाले को जिन्ना साहब बोलने वाले दिग्विजय सिंह और सज्जन सिंह वर्मा ने अपना गौत्र और पता बता दिया है। कांग्रेस में अब ऐसे ही लोग बचे हैं। इन्हें इतिहास का जरा भी पता नहीं है। ये लोग जिन्ना को साहब बोल रहे हैं, तो क्या उन्होंने आपस में बैठकर बंटवारा पहले ही कर लिया था। कांग्रेस के जो व्यक्ति राष्ट्र को समझते थे, वो तो निकल लिए। कुछ और निकलने की तैयारी में हैं।