मुंबई: महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में लिंगायत समाज के साधु की हत्या का मामला अब धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा है. कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने इस हत्या पर सवाल उठाते हुए कहा है कि देश में साधु-संन्यासियों की निर्मम हत्या का एक खतरनाक ट्रेंड चल रहा है. नांदेड़ में शनिवार को जिस तरह आश्रम में घुसकर एक लिंगायत साधु का क़त्ल किया गया है, उसकी तह तक पहुंचना जरूरी है.' उन्होंने हत्या पर सवाल उठाते हुए कहा कि 'कहीं यह हत्याएं सुनियोजित षडयंत्र के तहत तो नहीं हो रही हैं?'
इस मामले पर संजय निरुपम ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'देश में साधु संन्यासियों की निर्मम हत्या का एक खतरनाक ट्रेंड चल रहा हैं। ताजा घटना है नांदेड़ की।कल आश्रम में घुसकर एक लिंगायत साधु की हत्या कर दी गई। इन घटनाओं की गहराई में जाना जरूरी है। कहीं एक सुनियोजित षडयंत्र के तहत तो ये हत्याएं नहीं हो रही हैं?' वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस घटना को लेकर दुख प्रकट करते हुए अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कि, 'महाराष्ट्र के नांदेड़ में दो और साधुओं की गला रेत कर निर्मम हत्या.'
आपको बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के पालघर में भी दो साधुओं की भीड़ द्वारा बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी, जिस पर काफी बवाल मचा था। इस मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार भी किया था।
देश में साधु संन्यासियों की निर्मम हत्या का एक खतरनाक ट्रेंड चल रहा हैं।
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) May 24, 2020
ताजा घटना है नांदेड़ की।कल आश्रम में घुसकर एक लिंगायत साधु की हत्या कर दी गई।
इन घटनाओं की गहराई में जाना जरूरी है।
कहीं एक सुनियोजित षडयंत्र के तहत तो ये हत्याएं नहीं हो रही हैं?
https://t.co/ibTHMN3u62
आइसोलेशन वार्ड में मोबाइल बैन पर बोले अखिलेश, कहा- अस्पतालों की दुर्दशा छुपाने के लिए लगाई रोक
संजय राउत ने सीएम योगी को बताया हिटलर, कहा- मजदूरों पर हो रहा यहूदियों जैसा अत्याचार
महिलाओं को बांटे गए 'सैनिटरी पैड्स' पर आदित्य ठाकरे की तस्वीर, MNS ने बोला हमला