नई दिल्ली: कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय ने जर्मनी के तानाशाह अडोल्फ हिटलर का नाम लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान दिया है। सुबोध कांत सहाय ने अग्निपथ योजना के विरोध के दौरान कहा कि यदि पीएम मोदी हिटलर की राह चल रहे हैं और वे हिटलर की मौत मरेंगे। कांग्रेस नेता ने अग्निपथ का विरोध करते हुए कहा कि, 'हिटलर ने भी ऐसा ही एक संस्था बनाई थी, जिसका नाम था खाकी, सेना के बीच से उसने ये संस्था बनाई थी, मोदी हिटलर की राह चलेगा, तो हिटलर की मौत मरेगा। ये याद रख लो मोदी।'
इससे पहले सुबोधकांत सहाय ने कहा कि भाजपा ने हमारी दो-दो तीन-तीन निर्वाचित सरकारों को गिराने का काम किया है। मोदी जो मदारी के रूप में आकर, इस देश में पूरी तरह से तानाशाह के रूप में आ गया है। मुझे तो लगता है कि हिटलर का पूरा इतिहास इसने पास कर लिया है। हालांकि सुबोधकांत सहाय ने अपने विवादित बयान पर फ़ौरन सफाई भी पेश कर दी। उन्होंने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री है तो उन्हीं की नीतियों पर सवाल किए जाएंगे।
बता दें कि इससे पहले नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से की जा रही पूछताछ का विरोध करते हुए कांग्रेस नेता शेख हुसैन ने कहा था कि, 'नरेंद्र मोदी तेरा वही हाल होगा, जैसे कुत्ते की मौत होती है, ऐसे नरेंद्र मोदी की मौत होगी। हो सकता है कि इसके लिए मुझे 1000 नोटिस मिल जाए, मगर हमें उसकी परवाह नहीं है। हम लड़ते आए हैं, आगे भी लड़ते रहेंगे।'
नूपुर शर्मा के खिलाफ बंगाल विधानसभा में प्रस्ताव पारित, लेकिन शिवलिंग के अपमान पर 'ममता' की चुप्पी
'RSS का छिपा हुआ एजेंडा है अग्निपथ..', सेना को लेकर कुमारस्वामी ने दिया विवादित बयान
'कोई क्वीन विक्टोरिया या राजकुमार नहीं, जो पूछताछ नहीं होगी..', राहुल गांधी की जांच पर पात्रा का तंज