जयपुर: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के ब्रिटिश संसद में दिए बयान पर लगातार बयानबाज़ी हो रही हैं। विदेश में देश के अंदरूनी मामलों पर सियासी बयानबाज़ी कर भाजपा के निशाने पर आए राहुल गांधी को अब अपनों ने भी घेर लिया है। राजस्थान की कांग्रेस सरकार में पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध सिंह ने राहुल गांधी पर कई तीखे वार किए हैं, जिसके बाद सियासी गलियारों में जोरदार हलचल मच गई है। राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए मंत्री के बेटे अनिरुद्ध ने उन पर विदेशी धरती से देश का अपमान करने का इल्जाम लगाया है। राहुल गांधी के भारतीय संसद में विपक्ष के माइक बंद करने के बयान पर अनिरुद्ध सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कहा कि 'वह पागल हो गए हैं, जो दूसरे देश की संसद में अपने देश का अपमान करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि शायद राहुल इटली को अपनी मातृभूमि मानते हैं।'
Can he not speak all this garbage in India? Or he genetically prefers European soil? https://t.co/Qsz4FBWAbC
— Anirudh D. Bharatpur (@thebharatpur) March 7, 2023
वहींm राहुल गांधी को इटालियन बताने पर कई ट्वीटर यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अनिरुद्ध सिंह से सवाल किए, तो उन्होंने आगे लिखा कि इटली के माफिया भारत में भूमि हड़प रहे हैं। बता दें कि मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध सिंह अक्सर अपने बयानों से सुर्ख़ियों में रहते हैं और वह खुलकर सचिन पायलट का समर्थन करते हैं। बता दें कि लंदन में ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमन्स के ग्रैंड कमेटी रूम में आयोजित किए गए एक कार्यक्रम में राहुल गांधी के हवाले से एक मीडिया रिपोर्ट को टैग करते हुए अनिरुद्ध ने ट्वीट किया कि 'हमारी संसद के माइक खामोश हैं। जो दूसरे देश की संसद में अपने देश का अपमान करता है या शायद वह इटली को अपनी मातृभूमि मानते हैं।'
He has gone bonkers. Who insults ones’ own country in another country’s Parliament. Or perhaps he considers Italy his homeland. https://t.co/20fqFZKTqQ
— Anirudh D. Bharatpur (@thebharatpur) March 7, 2023
वहीं राहुल गांधी के इस बयान पर एक अन्य रिपोर्ट को टैग करते हुए कि अनिरुद्ध ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'क्या वह भारत में यह सब बकवास नहीं बोल सकते हैं? या वह जैनेटिक रूप से विदेशी धरती को ही प्राथमिकता देते हैं? सिंह के यह ट्वीट आने के बाद सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई है, हालांकि कुछ कांग्रेसी नेताओं ने इसकी आलोचना भी की है।
'बिहारियों की लाशें छिपा रहीं सरकार..', सीएम एमके स्टालिन के खिलाफ कोर्ट में केस, 18 मार्च को सुनवाई
भाजपा की गठबंधन सरकार को NCP का समर्थन, महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ है शरद पवार की पार्टी